1. मछली लेकर कौन भाग गया था?
(A) भग्गू
(B) संतू
(C) बंतू
(D) जग्गू
2. मछली’ शीर्षक कहानी में दीदों के प्रेमी को क्या नीम था?
(A) संतु
(B) महेन्द्र
(C) भग्गू
(D) नरेन
3. मछली के लिए मसाला कौन पीस रही थी?
(A) दादी
(B) नानी
(C) दीदी
(D) माँ
4.’मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?
(A) निम्न वर्ग का
(B) उच्च वर्ग का
(C) मध्यम वर्ग का
(D) कृषक वर्ग का
5.विनोद कुमार शुक्ल किस कृर्षि विश्वविद्यालय में ऐसोशिएट प्रोफेसर थे?
(A) संजय गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) इंदिरा गाँधी
(D) फिरोज गाँधी
6. सेतू अचानक क्या लेकर भाग गया?
(A) मछली
(B) खिलौना
(C) रुमाल
(D) घड़ी
7. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?
(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने
8.लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था?
(A) खिलौने
(B) किताब
(C) पैसे
(D) मछली
9.पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
10. लेखक के घर में मछली कौने खाता था?
(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन
11. मछली लेकर कौन भाग गया था?
(A) सूतू
(B) बंतू
(C) भग्गू
(D) जग्गू
12. ‘मछली कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) विजय कुमार शुक्ल
(B) विनय कुमार शुक्ल
(C)विनोद कुमार शुक्ल
(D) विकास कुमार शुक्ल
13. ‘पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है ?
(A) विनोद कुमार शुकल
(B) अशोक वाजपेयी
(C) अमरकांत
(D) यतीन्द्र मिश्र
14. ‘मछली कहानी में किस वर्ग का चित्रण है ?
(A) उच्चवर्गीय परिवार
(B) निम्नवर्गीय परिवार
(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार
(D) मध्यवर्गीय परिवार
15. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तरप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
16. कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थीं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
17. मरी हुई मछली की आँखों में नजर आ रही थी
(A) परछाईं
(B) कालापन
(C) लालिमा
(D) श्वेत
18. परिवार के नौकर का क्या नाम था?
(A) संतू
(B) महंतू
(C) भग्गू
(D) नरेन
19. नौकर की कमीज’ किस विधा की रचना है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) नाटक
(D) उपन्यास
20. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है
(A) भग्गू
(B) जग्गू
(C) संतू
(D) दीनू
21. घर के अंदर की तरफ से किसके जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी?
(A) भग्गू की
(B) माँ की
(C) भाई की
(D) पिताजी की
22. कथाकार के पिताजी जब मछली खरीद रहे थे तब कितनी मछली मर गई थी?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
23. “घर में घुसे तो साले के हाथ-पैर तोड़कर बाहर फेंक देना”-ऐसा किसने कहा था?
(A) भग्गू
(B) संतू
(C) माँ
(D) पिताजी
24. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ?
(A) 1 जनवरी, 1936 तक
(B) 1 जनवरी, 1937 तक
(C) 1 जनवरी, 1938 तक
(D) 1 जनवरी, 1939 तक
25. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) राजनाँद गाँव, छत्तीसगढ़
(B) दुर्ग, छत्तीसगढ़
(C) नेउरा, बिहार
(D) नालंदा, बिहार
26. कौन ठंढ से काँप रहा था ?
(A) कथाकार
(B) संतू
(C) भग्गू
(D) कथाकार की बहन
27. शुक्लजी की कहानी-संग्रह है
(A) नौकर की कमीज
(B) दीवार में एक खिड़की रहती थी
(C) खिलेगा तो देखेंगे
(D) पेड़ पर कमरा
28. संतू भींगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया ?
(A) पेड़ के नीचे
(B) मकान के नीचे
(C) झोपड़ी के नीचे
(D) छाता के नीचे
29. किस मछली की आँखों में लेखक अपनी छाया देखना चाहता था?
(A) नीचे दबी हुई मछली की
(B) तैरते हुए मछली की
(C) छोटी मछली की
(D) सबसे बड़ी मछली की
30. किस मछली की आँखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दिखती?
(A) जीवित मछली
(B) मृत मछली
(C) तैरती हुई मछली
(D) रोहू मछली
31. ‘लगभग जयहिन्द’ शुक्लजी की रचना है
(A) काव्य-संग्रह
(B) उपन्यास
(C) कहानी-संग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं
32. शुक्लजी ‘इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय’ में किस पद पर थे ?
(A) किरानी
(B) एसोसिएट प्रोफेसर
(C) मेंटेनेंस इनचार्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
33. किस साधन के ऊपर रखकर मछली काटी जाती थी?
(A) पत्थर के ऊपर
(B) लोहे के ऊपर
(C) पाटे के ऊपर
(D) चौकी के ऊपर
34. किसे घर में मछली या मांस बनना अच्छा नहीं लगता था?
(A) पिताजी को
(B) भग्गू को
(C) लेखक को
(D) माँ को
35, मछली से कौन डर रहा था ?
(A) संतू
(B) भग्गू
(C) कथाकार की माँ
(D) कथाकार की बहन
36. भग्गू कौन था?
(A) लेखक का चाचा
(B) लेखक का भाई
(C) पड़ोसी
(D) घर का नौकर
37. भग्गू संतू के पीछे-पीछे क्यों भागा ?
(A) संतू को मारने के लिए
(B) संतू को बुलाने के लिए
(C) मछली छीनने के लिए
(D) संतू को समझाने के लिए
38. संतू मछली लेकर क्यों भागा ?
(A) बेचने के लिए
(B) खाने के लिए
(C) काटने के लिए
(D) कुएँ में डालने के लिए
39. “मछली’ कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है?
(B) सब कुछ होना बचा रहेगा से
(C) पेड़ पर कमरा से
(D) खिलेगा तो देखेंगे से उत्तर
40. विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है
(A) बहादुर
(B) मछली
(C) विष के दाँत
(D) कुहासा
41. मछली काटने का काम किसके द्वारा किया जाता था?
(A) पिताजी के द्वारा
(B) लेखक के द्वारा
(C) पड़ोसी के द्वारा
(D) भग्गू के द्वारा
42. विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह ‘लगभग जयहिंद’ कब प्रकाशित हुआ?
(A) 1970 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1973 ई. में
43. विनोद कुमार शुक्ल ‘दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान’ से कब सम्मानित किया गया?
(A) 1993 ई. में
(B) 1995 ई. में
(C) 1997 ई. में
(D) 1999 ई. में
44. विनोद कुमार शुक्ल ‘निराला सृजन पीठ’ में अतिथि साहित्यकार के रूप में कब-से-कब तक रहे?
(A) 1988 से 1990 तक
(B) 1990 से 1992 तक
(C) 1992 से 1994 तक
(D) 1994 से 1996 तक
45, कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे?
(A) मछली खाने की जल्दी थी
(B) मछली मर जाने का डर था
(C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था
(D) वर्षा के कारण