इंटर का नामांकन की प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी
बोर्ड ने बताया की जून के पहले सप्ताह में इंटर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट 28 मई को जारी हो चुका है। अब इंटर नामांकन के लिए ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। बोर्ड द्वारा बिहार बोर्ड के छात्रों को आवेदन के लिए दस दिनों का समय दिया जाएगा। वैसे सीबीएसई और आईसीएसई की दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जून के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है। इनके लिए नामांकन की तिथि बढ़ाई जाएगी

राज्य के 4325 स्कूलों में तीनों संकाय में होगा नामांकन
इंटर नामांकन |
इंटर में नामांकन के दौरान अब अपने पसंद के संकाय के लिए दूसरे स्कूल या कॉलेज में भटकना नहीं पड़ेगा। इस बार राज्य के 4325 स्कूल और कॉलेज में तीनों संकाय ( विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय) में नामांकन होगा। बिहार बोर्ड की मानें तो इस बार कुल 5488 स्कूल और कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया होगी। इसमें 78 फीसदी से अधिक यानी 4325 स्कूल और कॉलेज में नामांकन तीनों संकाय में लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इंटर नामांकन में अभी तक ज्यादातर स्कूल और कॉलेज में एक या दो संकाय की ही पढ़ाई होती थी। ऐसे में उन छात्रों को दिक्कतें होती थी, जो अपने पसंद का विषय लेना चाहते हैं। अब छात्र तीनों संकाय में जिसमें नामांकन लेना
चाहते हैं, ले पायेंगे । बिहार बोर्ड ने इस सत्र में दो हजार से अधिक स्कूलों को तीनों संकाय की मान्यता दी है । इससे छात्रों को नामांकन कराने में काफी सुविधा मिलेगी ।
1824 नये स्कूलों में होगा दाखिला जल्दी देखिए
इस बार इंटर में नामांकन के लिए राज्य के 1824 नये स्कूलों को जोड़ा गया है। बोर्ड द्वारा राज्य के 1825 माध्यमिक स्कूलों को उत्क्रमित करके 12वीं तक की मान्यता दी गई है। इसमें से 17 सौ से अधिक स्कूलों को तीनों संकाय के लिए मान्यता दी गई है