parampara ka mulyankan objective question

parampara ka mulyankan objective question : परंपरा का मूल्यांकन का ऑब्जेक्टिव

parampara ka mulyankan objective question : परंपरा का मूल्यांकन का ऑब्जेक्टिव

बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं हिंदी का पाठ 7 परंपरा का मूल्यांकन के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट के माध्यम से आप लोग पढ़ सकते हैं और इस पोस्ट में इस चैप्टर से 2011 से 2024 तक जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं वह प्रश्न यहां से पढ़ सकते हैं और यह सभी प्रश्न आपके (parampara ka mulyankan objective question) फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है

फाइनल परीक्षा में इस चैप्टर से 2011 से लेकर 2024 तक पूछे गए प्रश्न (QUESTION BANK)

1. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है? [2018]

(A) विच्छिन

(B) अविच्छिन

(C) विच्छिन और अविच्छिन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans—C

2. साहित्य की पम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है? [2018A11]

(A) सामन्तवादी व्यवस्था

(B) पूँजीवादी व्यवस्था

(C) समाजवादी व्यवस्था

(D) उपर्युक्त सभी

Ans— C

3. साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की भूमिका है। [2019AI]

(A) नगण्य

(B) निर्णायक

(C) नकारात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans— B

parampara ka mulyankan objective question

4. ‘जारशाही’ कहाँ थी? [2018A1]

(A) रूस में

(B) जापान में

(C) फ्रांस में

(D) चीन में

Ans— A

5. परम्परा का ज्ञान किसके लिए आवश्यक है? [2020AI]

(A) जो लकीर के फकीर है

(B) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे

(C) जो लकीर के फकीर न होकर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करें

(D) जो उपयोगी साहित्य की रचना न करें

Ans— C

6. ‘निराला  की साहित्य साधना’ के रचनाकार हैं। [2020AII]

(A) रघुवीर सहाय

(B) अज्ञेय

(C) जायसी

(D) रामविलास शर्मा

Ans— D

7. लेखक रामविलास शर्मा के गाँव का क्या नाम था? [2021AI]

(A) ऊँचगा सानी

(B) ऊँचगाँव सानी

(C) उचका गाँव सैनी

(D) ऊँचागाँव सैनी

Ans— B

parampara ka mulyankan objective question

8. ‘भौतिकवाद का अर्थ भाग्यवाद नहीं है’- किस निबंध की पंक्ति है? [2021AI]

(A) नागरी लिपि

(B) परम्परा का मूल्यांकन

(C) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं

Ans— B

9. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था? [2019АД,2021А

(A) 1910 ई० में

(B) 1911 ई० में

(C) 1912 ई० में

(D) 1914 ई० में

Ans— C

10. ‘परम्परा का मूल्यांकन’ है [2021AII]

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) नाटक

D) उपन्यास

Ans— A

parampara ka mulyankan objective question

11. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है? [2021A1Y]

(A) कहानी

(B) निबंध

(C) व्यंग्य

(D) संस्मरण

Ans— B

12. लेखक रामविलास शर्मा कब से कब तक भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महामंत्री रहे? [2022AI]

(A) 1948 से 1952 ई० तक

(B) 1949 से 1953 ई० तक

(C) 1950 से 1951 ई० तक

(D) 1947 से 1952 ई० तक

Ans— B

13. “द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद मनुष्य की चेतना को आर्थिक संबंधों से प्रभावित मानते हुए उसकी सापेक्ष स्वाधीनता स्वीकार करता है।” यह पंक्ति किस शीर्षकपाठकी है?

(A) शिक्षा और संस्ति

(B) आविन्यों

(C) परम्परा का मूल्यांकन

(D) नौबतखाने में इबादत

Ans— C

14. सामाजिक विकास क्रम में सामन्ती सभ्यता की अपेक्षा किस सभ्यता को अधिक प्रगतिशील कहा जा सकता है? [2022AII]

(A) नैश्वरवादी सभ्यता को

(B) एकेश्वरवादी सभ्यता को

(C) पूँजीवादी सभ्यता को

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans— C

parampara ka mulyankan objective question

15. मनुष्य और परिस्थिति का संबंध है [2022A11]

(A) सापेक्ष

(B) मित्रवत

(C) निरपेक्ष

(D) द्वन्द्वात्मक

Ans— D

16. जारसाही रूस के सोवियत समाज में पढ़े जाने वाले लोकप्रिय साहित्यकार कौन हैं? [2022AII]

(A) तोल्सतोय

(B) ऑलीवर

(C) थॉमस हार्डी

(D) वाल्टर स्कॉट

Ans— A

17. ‘बड़े भाई’ किस लेखक की रचना है? [2023AI)

(A) बिरजू महाराज

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) रामविलास शर्मा

(D) महात्मा गाँधी

Ans— C

18. निम्नलिखित में से कौन हिन्दी आलोचना के महत्त्वपूर्ण हस्ताक्षर थे? [2023AI]

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) बिरजू महाराज

(C) मैकस मूलर

(D) रामविलास शर्मा

Ans— D

19. ‘एथेंस’ किस महादेश में है? [2023AII]

(A) एशिया में

(B) अफ्रीका में

(C) ऑस्ट्रेलिया में

(D) यूरोप में

Ans— D

20. कौन मनुष्य के संपूर्ण जीवन से संबद्ध है? [2023AII]

(A) धन

(B) साहित्य

(C) ऐश्वर्य

(D) अपव्यय

Ans— B

parampara ka mulyankan objective question

21. लैटिन कवि वर्जिल पर किसने एक बड़ी अच्छी कविता लिखी थी? [2024AI]

(A) अंग्रेज कवि टेनीसन

(B) हिन्दी कवि प्रेमघन

(C) गुरु नानक

(D) रेनर मारिया रिल्के

Ans— A

22. लेखक रामविलास शर्मा को उनकी किस रचना पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ? [2024AT]

(A) निराला की साहित्य साधना

(B) बड़े भाई

(C) भारत की भाषा समस्या

(D) भाषा और समाज

Ans—A

23. ‘यथेष्ठ’ शब्द का अर्थ क्या है? [2024AI]

(A) अधिकार

(B) पर्याप्त

(C) विकास

(D) निराशा

Ans— B

 

मेरे द्वारा तैयार किया गया इस चैप्टर के महत्वपूर्ण गेस प्रश्न

1. परंपरा का मूल्यांकन’ पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है?

(A) कहानी                  

(B) उपन्यास

(C) निबंध                   

(D) व्यंग्य

Ans— c

parampara ka mulyankan objective question

2. परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक पाठ के लेखक हैं-

(A) रामविलास शर्मा 

(B) जगदीश नारायण चौबे

(C) शिवपूजन सहाय 

(D) अमरकांत

Ans— A

3. लेखक रामविलास शर्मा के गाँव का क्या नाम था?

(A) ऊँचगा सानी           

(B) ऊँचगाँव सानी

(C) उचकागाँव सैनी      

(D) ऊँचागाँव सैनी

Ans— B

4. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था?

(A) 10 अक्टूबर, 1911 ई० में

(B) 10 अक्टूबर, 1912 ई० में

(C) 10 अक्टूबर, 1913 ई० में

(D) 10 अक्टूबर, 1914 ई० में    

Ans— B

5. रामविलास शर्मा की मृत्यु कब और कहाँ हुई

(A) 1999, महाराष्ट्र       

(B) 2000, दिल्ली

(C) 2001, मालदा        

(D) 2002, कानपुर

Ans— B

6. ‘भौतिकवाद का अर्थ भाग्यवाद नहीं है’ किस निबंध की पंक्ति है ?

(A) नागरी लिपि

(B) परम्परा का मूल्यांकन

(C) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं    

Ans— B

7. ‘परंपरा’ का ज्ञान किनके लिए आवश्यक है

(A) जो लकीर के फकीर न होकर रूढ़ियों को तोड़कर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करना चाहते हैं

(B) जो लकीर के फकीर हैं

(C) जो जनता के लिए उपयोगी साहित्य की रचना न करें

(D) जो शोषण मुक्त सामाजिक व्यवस्था नहीं चाहते

Ans— A

8. रामविलास शर्मा को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

(A) प्रेमचंद और उनका युग

(B) नयी कविता और अस्तित्ववाद

(C) निराला की साहित्य साधना

(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Ans— D

9. भारत की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस व्यवस्था में संभव है?

(A) समाजवादी व्यवस्था में

(B) पूँजीवादी व्यवस्था में

(C) सामंतवादी व्यवस्था में 

(D) आधुनिक व्यवस्था में

Ans— A

10. रामविलास शर्मा के अनुसार साहित्य की परंपरा का पूर्ण लाभ किस व्यवस्था में संभव है?

(A) समाजवादी व्यवस्था में

(B) पूँजीवादी व्यवस्था में

(C) सामंतवादी व्यवस्था में

(D) आधुनिक व्यवस्था में

Ans— A

parampara ka mulyankan objective question

11.’निराला की साहित्य साधना’ के रचनाकार हैं-

(A) रघुवीर सहाय            

(B) अज्ञेय

(C) जायसी                

(D) रामविलास शर्मा

Ans— D

12. हिन्दी आलोचना को वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करने का श्रेय किनको प्राप्त है?

(A) रामविलास शर्मा        

(B) अमरकांत

(C) नलिन विलोचन शर्मा   

(D) यतीन्द्र मिश्र

Ans— A

13. रामविलास शर्मा का जन्म कहाँ हुआ?

(A) बदरघाट, पटना        

(B) उन्नाव, उत्तरप्रदेश

(C) बलिया, उत्तरप्रदेश       

(D) दुर्ग, छत्तीसगढ़

Ans— B

14. साहित्य के विकास में प्रतिभाशाली मनुष्यों की तरह और किनकी विशेष भूमिका होती है?

(A) संस्कृति की             

(B) धर्म की

(C) आध्यात्म की

(D) जन समुदायों और जातियों की

Ans—  B

15. जारशाही में थी।

(A) सोवियत रूस             

(B) फ्रांस

(C) नेपाल                    

(D) चीन

Ans— A

parampara ka mulyankan objective question

16. ‘बड़े भाई’ किस लेखक की रचना है ?

(A) बिरजू महाराज        

(B) रामविलास शर्मा

(C) यतीन्द्र मिश्र           

(D) महात्मा गाँधी

Ans— B

17. निम्नलिखित में से कौन हिंदी आलोचना के महत्त्वपूर्ण हस्ताक्षर थे ?

(A) भीमराव अंबेदकर      

(B) मैक्स मूलर

(C) बिरजू महाराज        

(D) रामविलास शर्मा

Ans—  D

18. कौन मनुष्य के सम्पूर्ण जीवन से संबंद्ध है ?

(A) धन                      

(B) साहित्य

(C) ऐश्वर्य                  

(D) अपव्यय

Ans— B

19. सारे यूरोप के लोग किस सभ्यता से प्रभावित थे :

(A) क्रीट की सभ्यता से          

(B) मिस्र की सभ्यता से

(C) एथेन्स की सभ्यता से   

(D) इनमें से सभी

Ans— C

parampara ka mulyankan objective question

20. शेली और बायरन कहाँ के थे ?

(A) अमेरिका के      

(B) यूनान के

(C) अफ्रीका के       

(D) भारत के

Ans— B

21. रूस की क्रांति कब हुई थी :

(A) 1916 ई० में          

(B) 1917 ई० में

(C) 1921 ई० में          

(D) 1920 ई० में

Ans— B

22. व्यास जी और वाल्मीकि जी की रचना है क्रमशः

(A) गीता-रामायण         

(B) उपनिषद-महाभारत

(C) रामायण-महाभारत    

(D) महाभारत – रामायण

Ans— D

23. प्रगतिशील आलोचना का विकास होता है

(A) धर्म के ज्ञान से

(B) साहित्य की परम्परा के ज्ञान से

(C) कला के ज्ञान से       

(D) इतिहास के ज्ञान से

Ans— B

24. लेखक रामविलास शर्मा कब से कब तक भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महामंत्री रहे ?

(A) 1948 से 1952 ई०   

(B) 1949 से 1953 ई०

(C) 1950 से 1951 ई०    

(D) 1947 से 1952 ई०

Ans—  B

parampara ka mulyankan objective question

25. एथेंस किस महादेश में है ?

(A) यूरोप                      

(B) एशिया

(C) अमेरिका                

 (D) ऑस्ट्रेलिया

Ans—  A

26. दूसरों की नकल कर लिखा गया साहित्य कैसा होता है ?

(A) मध्यम         

(B) अधम

(C) व्यंग्य         

(D)उतम

Ans—  B

27. रफाल, लियोनार्दो दा विंदी और ऐंजलो किसकी देन हैं?

(A) फ्रांस की      

(B) यूनान की

(C) इटली        

(D) इंग्लैंड की

Ans—  C

28. शेक्सपीयर कौन थे ?

(A) नाटककार     

(B) कहानीकार

(C) उपन्यासकार   

(D) निबन्धकार

Ans— C

29. ‘प्रेमचन्द और उनका युग’ किनकी रचना है

(A) डॉ० रामविलास शर्मा

(B) डॉ॰ मुरली मनोहर जोशी

(C) प्रेमचंद            

 (D) दिनकर   

Ans— A

30. . लैटिन कवि कौन हैं ?

(A) वायरन         

(B) रेनर मारिया रिल्के

(C)वर्जिल           

(D) सेक्सपीयर

Ans— C

31. मनुष्य और परिस्थिति का सम्बन्ध है :

(A) मित्रवत         

(B) द्वन्द्वात्मक

(C) सापेक्ष          

(D) निरपेक्ष

Ans— B

32. ‘भारतेन्दु हरिश्चन्द्र’ किसकी रचना है

(A) हरिश्चन्द्र की           

(B) गुणाकर मूले की

(C) नलिन विलोचन शर्मा की

(D) डॉ० रामविलास शर्मा की    

 Ans— D

parampara ka mulyankan objective question

33. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में सम्भव है ?

(A) सामन्तवादी व्यवस्था       

(B) पूँजीवादी व्यवस्था

(C) समाजवादी व्यवस्था       

(D) इनमें सभी

Ans— C

34. शर्माजी ने पुरस्कार की राशि किसे दानस्वरूप दिया ?

(A) गरीबों को             

(B) बेरोजगारों को

(C) भारत सरकार को      

(D) राज्य सरकार को

Ans— C

35. आदिम का शाब्दिक अर्थ है

(A) अति प्राचीन          

(B) अति सुखदायी

(C) अति सुन्दर            

(D) अति कुरूप

Ans— A

36. हमारी राष्ट्रीय आवश्यकता है:

(A) समाजवाद            

(B) जातिवाद

(C) पूंजीवाद              

(D) परिवारवाद

Ans— A

 37. पुरानी संस्कृति से कौन नाता नहीं तोड़ती है?

(A) समाजवादी संस्कृति         

(B) पूंजीवादी संस्कृति

(C) जातिवादी संस्कृति     

(D) इनमें से सभी

Ans— A

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करेंLINK
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेJOIN
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेJOIN

parampara ka mulyankan objective question

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top