arthvyavastha aur ajivika objective question : अर्थव्यवस्था और आजीविका ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
यहाँ से आपलोग क्लास 10 के इतिहास के पाठ 5 अर्थव्यवस्था और आजीविका ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पढ़ सकते है,class 10th arthvyavastha aur ajivika objective question pdf,10th arthvyavastha aur ajivika objective question, matric arthvyavastha aur ajivika objective question,class 10th history objective question 2024,class 10th social science objective question 2024,history class 10th chapter 5 objective question,
हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN |
PDF DOWNLOAD | DOWNLOAD |
1. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई
(A) इंगलैंड में
(C) फ्रांस में
(B) जर्मनी में
(D) अमेरिका में
2. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?
(A) 1769 ई०
(C) 1773 ई०
(B) 1764 ई०
(D) 1775 ई०
3. इंगलैण्ड में सभी स्वी एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
(A) 1838 ई०
(B) 1881 ई०
(C) 1918 ई०
(D) 1932 ई०
4. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ?
(A) 1838 ई०
(B) 1858 ई०
(C) 1881 ई०
(D) 1911 ई०
5. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) रॉबर्ट ओवन
(B) लुई ब्लांक
(C) कार्ल मार्क्स
(D) लाला लाजपत राय
6. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1848 ई०
(B) 1881 ई०
(C) 1885 ई०
(D) 1920 ई०
7. टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना की गई
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
class 10th arthvyavastha aur ajivika objective question pdf
8. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?
(A) क्रॉम्पटन
(B) जेम्स हारग्रीब्स
(C) हंफ्री डेवी
(D) जॉन के०
9. ब्रिटेन ने निम्नलिखित में किस नीति का अवलम्बन किया ?
(A) अहस्तक्षेप की नीति
(B) हस्तक्षेप की नीति
(C) बंद अर्थव्यवस्था की नीति
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘पावरलूम का आविष्कार निम्नलिखित में से किस देश में हुआ
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस:
(C) जर्मनी
(D) भारत
11. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था
(A) धर्मसुधार आंदोलन
(B) पुनर्जागरण
(C) सामंतवाद का पतन
(D) वैज्ञानिक आविष्कार
12. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई ?
(A) लौह उद्योग से
(B) खान उद्योग से
(C) वस्त्र उद्योग से
(D) परिवहन उद्योग से
13. जेम्स वाट ने किस यंत्र का आविष्कार किया ?
(A) सेफ्टी लॅप का
(B) वाष्प इंजन का
(C) पावरलूम का
(D) फ्लाईंग शटल का
14. ईस्ट इंडिया कंपनी ने गुमाश्तों की नियुक्ति क्यों की ?
(A) लगान वसूलने के लिए
(B) कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए
(C) बुनकरों पर नियंत्रण रखने के लिए
(D) गाँवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए
15. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई ?
(A) बिहार में
(B) बंगाल में
(C) तमिलनाडु में
(D) महाराष्ट्र में
16. भारत सरकार ने 1921 ई० में एक राजस्व आयोग नियुक्त किया और उसका प्रधान किसे बनाया ?
(A) इब्राहीम रहीमतुल्ला
(B) रहमत अली
(C) शेख अब्दुल्ला
(D) इनमें से कोई नहीं
17. मुम्बई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की स्थापना कब हुई ?
(A) 1854 ई०
(B) 1885 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1914 ईο
18. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ ?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) बम्बई
(D) पटना
20. विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील कंपनी भद्रावती किस राज्य में स्थापित की गई ?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) बंगाल
21. भारत में टाटा हाइड्रो इलेक्ट्रीक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1910 ई०
(B) 1951 ई०
(C) 1955 ई०
(D) 1962 ई०
history class 10th chapter 5 objective question
22. औद्योगीकरण के निम्नलिखित में कौन से कारण हैं?
(A) नये-नये मशीनों का आविष्कार
(B) कोयले एवं लोहे की प्रचुरता
(C) फैक्ट्री प्रणाली की शुरुआत
(D) उपर्युक्त सभी
23. 1750 ई० तक ब्रिटिश भारत की जनसंख्या का कितना प्रतिशत गाँवों में निवास करती थी ?
(A) 70 प्रतिशत
(B) 80 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
25. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1848 ई० में
(B) 1881 ई० में
(C) 1885 ई० में
(D) 1920 ई० में
26. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था ?
(A) जॉन के ने
(B) जेम्स हारग्रीब्ज्ञ ने
(C) एडमंड कार्टराइट ने
(D) आर्कराइट ने
27. भारत न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ ?
(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1932 में
(D) 1949 में
29. भिलाई, राउरकेला और दुर्गापुर में कब इस्पात कारखाने खुले
(A) 1953 में
(B) 1954 में
(C) 1955 में
(D) 1956 में
31. अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ की स्थापना कब की गई
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1921 में
(D) 1922 में
class 10th social science objective question 2024
32. जेम्स वाट ने निम्नलिखित में से किसका आविष्कार किया ?
(A) सेफ्टी लैंप का
(B) पावरलूम का
(C) फ्लाईंग शटल का
(D) वाष्प इंजन का
33. औद्योगिक क्रांति के परिणामस्वरूप कौन देश विश्व की वित्तीय केन्द्र बन गया है ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) चीन
(C) जापान
(D) जर्मनी
34. भारत सरकार ने राजस्व आयोग की नियुक्ति कब की ?
(A) 1920 में
(B) 1921 में
(C) 1922 में
(D) 1923 में
37. भारत में प्रथम लिमिटेड कंपनी बिरला ब्रदर्स की स्थापना कब हुई ?
(A) 1915 में
(B) 1916 में
(C) 1917 में
(D) 1918 में