bihari ke dohe objective question : बिहारी के दोहे ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
बिहार बोर्ड नॉन हिंदी पाठ 6 बिहार के दोहे का टेस्ट लेंगे और इस टेस्ट में क्वेश्चन बैंक के प्रश्न और एनसीईआरटी बुक के प्रश्न का टेस्ट लेंगे और यह टेस्ट आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होगा तो आप लोग टेस्ट शुरू से लेकर अंत तक दीजिएगा (bihari ke dohe objective question) और इसमें दिए गए प्रश्नों को याद रखिएगा
अगर आप लोग टेस्ट बार-बार देते हैं तो यह सभी प्रश्न आपको याद करना नहीं पड़ता है यह सभी प्रश्न अपने आप याद हो जाते हैं और बार-बार टेस्ट देने से आपका रिवीजन भी होते रहता है रिवीजन भी नहीं करना पड़ता है (bihari ke dohe objective question) तो इसीलिए आप लोग टेस्ट जरूर दीजिए
10th का फ्री में लाइव क्लास करने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें | LINK |
हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN |
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप | JOIN |
1. कवि बिहारी सुख में किसे नहीं भूलने की बात कहते हैं? [2024A1]
(A) ईश्वर को
(B) दुःख को
(C) प्रसन्नता को
(D) परेशानी को
(bihari ke dohe objective question)
2. ‘नटि जाई’ शब्द का अर्थ क्या है? [2024A1]
(A) मुकर जाना
(B) बातचीत
(C) सलाह
(D) बुद्धि
3. ‘बिहारी के दोहे’ शीर्षक पाठ में कितने तरह के दोहे शामिल हैं?[2024AII]
(A)चार
(B) छह
(C) पाँच
(D) तीन
5. “बड़े न हूजै गुनन बिनु, बिरद बड़ाई पाय। कहत धतूरे सो कनक, गहनो गढ्यो न जाय।।”-किस शीर्षक पाठ की पंक्ति है?[2021AI]
(A)कबीर के पद
(B) बच्चे की दुआ
(C) बिहारी के दोहे
(D) तू जिन्दा है तो
6. ‘कनक’ शब्द का प्रयोग किन-किन अर्थों में बिहारी के दोहे में किया गया है?[2021AI,II]
(A) हीरा और मोती
(B) धतूरा और सोना
(C) पत्थर और कोयला
(D) लोहा और ताँबा
(bihari ke dohe objective question)
7. ‘बिहारी के दोहे’ में कितने तरह के दोहे शामिल है?
[2021A1]
(A) दो तरह के
(B) तीन तरह के
(C) चार तरह के
(D) पाँच तरह के
8. ‘मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरी सोय।’- यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?[2019A1, 2021All]
(A) रहीम के दोहे से
(B) कबीर के दोहे से
(C) बिहारी के दोहे से
(D) सूर के पद से
9. रीतिकालीन प्रसिद्ध कवि का नाम है-[2020AI]
(A) बिहारी
(B) सूर
(C) तुलसी
(D) रसखान
10. किसके वगैर व्यक्ति बड़ा नहीं होता?[2019AII, 2020A1]
(A) गुण के
(B) धन के
(C) रूप के
(D) शक्ति के
(bihari ke dohe objective question)
11. दैव जो देता है उसे क्या करने के लिए ‘बिहारी’ कह रहे हैं?[2020AI]
(A) स्वीकार करने को
(B) विरोध करने को
(C) छोड़ देने को
(D) तोड़ देने को
12. बिहारी के अनुसार रामु (भगवान) कैसे प्रसन्न होते हैं?[2020AI]
(A) ‘सच्चाई से
(B) बुराई से
(C) दिखावा से
(D) बाह्यांडबर से
13. ‘बतरस लालच लाल की मुरली धरी लुकाई’ काव्य पंक्ति है-[2018AI]
(A) बिहारी के दोहे से
(B) कर्मवीर से
(C) पीपल से
(D) सुदामा चरित से
14. ‘बिहारी के दोहे’ शीर्षक कविता में ‘कनक’ शब्द का प्रयोग किन-किन अर्थों में किया गया है?[2024A11]
(A) लोहा और ताँबा
(B) पीतल और काँसा
(C) हीरा और चाँदी
(D) धतूरा और सोना
15. “बड़े न हूजै गुनन बिनु, बिरद बड़ाई पाय। कहत धतूरे सो कनक, गहनो गढ़यो न जाय।” इन पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?[2024AII]
(A) रहीम
(B) बिहारी
(C) कबीर
(D) जायसी
16. निम्न में से कौन शृंगारिक कवि माने जाते हैं? [2024AII]
(A) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(B) अरुण कमल
(C) बिहारी
(D) नरोत्तमदास
(bihari ke dohe objective question)
17. नाम से ज्यादा बड़ा क्या होता है?
(A) गुण
(B) रूप
(C) बाह्याडंबर
(D) इनमें से कोई नहीं
18. ‘बड़े न हूजै गुननु बिनु, बिरद-बड़ाई पाय’ – यह किस कवि का कथन है? [2023AI]
(A) बिहारी
(B) रहीम
(C) कबीर
(D) अरुण कमल
19. रीतिकाल के प्रतिष्ठित श्रृंगारिक कवि निम्न में से कौन हैं?[2023AI]
(A) शंकर शैलेन्द्र
(B) अरुण कमल
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) बिहारी
20. ‘वृथा’ शब्द का क्या अर्थ है? [2023AI]
(A) व्यर्थ
(B) प्रसन्न
(C) पानी
(D) चेतना
(bihari ke dohe objective question)
21. ‘सरै’ शब्द का क्या अर्थ है? [2023All]
(A) बेकार
(B) निकलना
(C) प्रसन्न
(D) सच्ची
22. ‘नर की अरू नल नीर की गति एकैं करी जोय’- यह पंक्ति किस कविता की है? [2023All]
(A) कबीर के पद
(B) कर्मवीर
(C) बिहारी के दोहे
(D) तू. जिन्दा है तो…
23. कौन अच्छे लोगों की संगति में रहने के बावजूद अपना स्वभाव बदल नहीं पाता?[2023A11]
(A) पशु
(B) जिसकी बुद्धि बिगड़ जाती है
(C) साधु
(D) विद्यार्थी