class 10 dhatu aur adhatu objective question : धातु और आधातु अब्जेक्टिव

class 10 dhatu aur adhatu objective question : यहाँ से आपलोग धातु और आधातु का अब्जेक्टिव प्रश्न पढ़ सकते है 

हमारा WHATSAPP ग्रुप  JOINkosi study
हमारा YOUTUBE चैनल  LINKkosi study

 

कक्षा 10 का पूरा नोट्स डाउनलोड करें  DOWNLOADkosi study

 

1. सर्वाधिक अघतावर्ध्य धातु कौन सा है ?

(A) चाँदी         

(B) सोना

(C) टीन        

(D) पीतल  

2. सर्वाधिक तन्य धातु कौन सा है ?

(A) चाँदी          

(B) सोना

(C) टीन         

(D) पीतल

class 10 dhatu aur adhatu objective question

3. 1 ग्राम सोना से कितना लम्बा तार बनाया जा सकता है ?

(A) 1km       

(B) 2km

(C) 3km      

(D) 4km

4. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है

(A) कठोर         

(B) मुलायम

(C) दोनों         

(D) इनमे से कोई नही

5. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?

(A) 22 कैरेट         

(B) 24 कैरेट

(C) 20 कैरेट         

(D) 1 कैरेट

6. आभूषण वाला सोना कितने कैरेट का होता है ?

(A) 22 कैरेट     

(B) 24 कैरेट

(C) 20 कैरेट    

(D) 21 कैरेट 

7. सोना को कठोर करें के लिए उसमें क्या मिलते है

(A) तांबा         

(B) चाँदी

(C) दोनों        

(D) इनमे से कोई नहीं 

8. कौन सा पदार्थ ऑक्सिजन से संयोग नही करता है ?

(A) तांबा         

(B) गोल्ड

(C) जिंक       

(D) लोहा

class 10 dhatu aur adhatu objective question

9. सोना(Au) का परमाणु संख्या कितना होता है ?

(A) 79           

(B) 69

(C) 40           

(D) 20  

10. सोना किसमें घुलता है ?

(A) अम्ल में                         

(B) तेजाब में

(C) अम्लराज (ऐक्वारेजिया) में       

(D) क्षार में   

11. अम्ल राज किससे मिलकर बना होता है

(A) सांद्र नाइट्रिक अम्ल    

(B) हाइड्रोक्लोरिक

(C) दोनों                   

(D) इनमें से कोई नहीं  

12. ऐक्वारेजिया में सांद्र नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अनुपात कितना होता है

(A) 2:3          

(B) 3:1

(C) 1:3          

(D) 3:2

13. सोना का अयस्क कौन सा है

(A) कैलेवराइट    

(B) सिल्वेनाइट

(C) दोनों          

(D) इनमे से कोई नहीं

14. सोना का अयस्क कौन सा है

(A) कैलेवराइट   

(B) सिल्वेनाइट

(C) दोनों          

(D) इनमे से कोई नहीं 

class 10 dhatu aur adhatu objective question

15. कौन सा पदार्थ ऑक्सिजन से संयोग नही करता है

(A) तांबा            

(B) गोल्ड

(C) जिंक            

(D) लोहा 

16. जिसमें धातु और आधातु दोनों के गुण पाए जाते है उसे क्या कहते है

(A) धातु          

(B) आधातु

(C) उपधातु      

(D) चालक

17. एन्टिमनी क्या है ?

(A) धातु         

(B) अधातु

(C) उपधातु      

(D)मिश्रधातु

18. कौन सा धातु कमरे के ताप पर द्रव के रूप में पाया जाता है ?

(A) ब्रोमिन         

(B) पारा

(C)तांबा           

(D)आयरन

19. कौन सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव के रूप में पाया जाता है ?

(A) ब्रोमिन        

(B) पारा

(C) तांबा         

(D) आयरन

20. निम्न में से किसे चाकू से कटा जा सकता है ?

(A) लिथियम         

(B) सोडियम

(C) दोनों             

(D) इनमे से कोई नही

class 10 dhatu aur adhatu objective question

21. किसको किरोसीन तेल में डूबा के रखा जाता है ?

(A) सोडियम        

(B) लोहा

(C) फास्फोरस     

(D) चाँदी   

22. किसको जल में डूबा के रखा जाता है ?

(A) सोडियम        

(B) लोहा

(C) फास्फोरस     

(D) चाँदी

23. सोडियम को किरोसिन तेल में डूबा क्यों रखा जाता है

(A) ठंडा रखने के लिए

(B) ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया से बचाने के लिए

(C) गर्म रखने के लिए ‘

(D) इनमें से कोई नहीं   

24. पीतल किसका मिश्रधातु है ?

(A) Fe और zn    

(B) Na और c

(C) Cu और zn     

(D) Ca और ag  

25. पीतल क्या है ?

(A)  धातु               

(B) अधातु

(C) उपधातु            

(D) मिश्रधातु

class 10 dhatu aur adhatu objective question

26. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व कौन सा है

(A) F              

(B) Na

(C) Mg         

(D) Al

27. मैग्नेटाईट और हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है ?

(A) Mg         

(B) Fe

( C) Ag       

(D)Cu

28. अयस्क में उपस्थित अशुधि को क्या कहते है ?

(A) फ्लक्स       

(B) गैंग

(C) स्लैग        

(D) कचरा 

29. धातु का ऑक्साइड कैसे होते है ?

(A) अम्लीय         

(B) क्षारीय

(C) उदासीन        

(D) सभी

30. अधातु का ऑक्साइड कैसे होते है ?

(A) अम्लीय          

(B) क्षारीय

(C) उदासीन         

(D) सभी

class 10 dhatu aur adhatu objective question

31.कॉपर पायराइट किसका अयस्क है ?

(A) तांबा का       

(B) लोहा का

(C) सल्फर का     

(D) चाँदी का 

32. बॉक्साइट किस धातु अयस्क है ?

(A) लोहा         

(B) एल्युमिनियम

(C) सोडियम     

(D) सोना 

33. कार्बन के अपरूप निम्न में से कौन सा है

(A) हिरा       

(B)  ग्रेफाइट

(C) फ्लोरीन   

(D) सभी 

34. फास्फोरस का अणुसुत्र क्या होता है ?

(A) p4    

(B) p2

(C) p5    

(D) p3

35. जल में हाईड्रोजन एवं ऑक्सिजन की अणु संख्याओ का अनुपात होगा ?

(A) 1:1       

(B) 2:1

(C) 2:3     

(D) 3:1

36. लोहे का परमाणु संख्या कितना होता है ?

(A) 26          

(B) 23

(C) 25         

(D) 24

37. निम्न में से कौन अधातु है ?

(A) Fe        

(B) C

(C) Al         

(D) Au

38. कौन अधातु होते हुए भी विधुत का सुचालक होता है

(A) हीरा          

(B) ग्रेफाईट

(C) सोना       

(D) चाँदी 

class 10 dhatu aur adhatu objective question

39. दुनिया का सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है ?

(A) सोना           

(B) चाँदी

(C) लोहा           

(D) हिरा 

40. निम्न में से कौन विधुत का सर्वोतम चालक पदार्थ है

(A) Cu        

(B) Ag

(C) Al       

(D) Fe

 41. चाँदी (Ag) का परमाणु संख्या कितना होता है ?

(A) 47          

(B) 50

(C) 32         

(D) 40    

42. सीसा और टीन के मिश्रधातु को कहते है ?

(A) सोल्डर           

(B) स्टील

(C) गन मेटल        

(D) उपधातु

43. धातुओ की प्रकृति होती है ?

(A) विधुत धनात्मक       

(B) विधुत ऋणात्मक

(C) उदासीन              

(D) कोई भी नही 

44. अधातु की प्रकृति होती है ?

(A) विधुत धनात्मक      

(B)विधुत ऋणात्मक

(C) उदासीन             

(D) कोई भी नही 

45. लोहे को जंग से बचने के लिए किस का लेप लगाया जाता है ?

(A) तांबा          

(B) चाँदी

(C) फास्फोरस   

(D) जिंक

46. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?

 (A)  पीतल        

(B)  काँसा

(C)  सोलडर      

(D)  डयूरालुमिन

47. स्कूल की घंटी धातु की बनी होती है, क्योंकि यह—

(A) सोनोरस है      

(B) चालक है

(C)  तन्य है        

(D) आघातवयं है 

48. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है

(A) एनोड           

(B) कैथोड

(C)  अपघट्य      

(D)  इनमें सभी

49. विद्युत अपघटनी परिष्करण में शुद्ध धातु को बनाया जाता है

 (A) एनोड     

(B) कैथोड

(C)अपघट्य   

(D) इनमें सभी

class 10 dhatu aur adhatu objective question

50. शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार है। यह ‘ धातु के किस गुणधर्म को प्रदर्शित करता है?

 (A) धात्विक चमक      

(B) आपातक्यता

(C) धातु की चालकता 

(D) धातु की सक्रियता

51. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के—-

(A) कम चालक हैं     

(B) सबसे अच्छे चालक हैं

(C) अचालक हैं      

(D) सबसे अच्छे कुचालक हैं

52. लेड ऊष्मा का-

(A) अचालक है      

(B) चालक है

(C) चालक अचालक दोनों हो सकता है।

(D) इनमें से सभी उत्तर सही हैं

53. धातुएँ ऊप्मा तथा विद्युत के होती हैं

(A)  अचालक            

(B) चालक

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों  

(D) इनमें से कोई नहीं

54. अधातुएँ आवर्त सारणी में किधर पायी जाती हैं

(A) दायीं ओर             

(B) बायीं ओर

(C) केन्द्र में             

(D) इनमें से कोई नहीं

55. धातुएँ आवर्त सारणी में किधर पायी जाती हैं

(A) दायीं ओर         

(B) बायीं ओर

(C) केन्द्र में          

(D) इनमें से कोई नहीं

56. धातु द्वारा त्यागी गई इलेक्ट्रॉनों की संख्या को उस धातु तत्त्व का क्या कहा जाता है?

 (A) संयोजकता        

(B) आयनों की संख्या

(C) प्रोटॉनों की संख्या 

(D) इनमें से कोई नहीं

57. धातुओं को पिटकर पतली चादरें बनाई जा सकती हैं। इस गुणधर्म को क्या कहते हैं?

(A)  आघातवर्ध्यता      

(B) तन्यता

(C) कठोरता             

(D) इनमें से कोई नहीं

58. धातुएँ जल से अभिक्रिया कर कौन-सी गैस बनाती है?

(A) ऑक्सीजन गैस       

(B) हाइड्रोजन गैस

(C) नाइट्रोजन गैस      

(D) इनमें से कोई नहीं

59. धातु से अधातु में इलेक्ट्रॉन के स्थानांतर से बने यौगिक को कहते हैं|

(A) सह संयोजक यौगिक   

(B) आयनिक यौगिक

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों    

(D) इनमें से कोई नहीं

60.  धातु के ऑक्साइड जल में घुलकर क्या बनाते हैं?

(A) भस्म      

(B) क्षार

(C) लवण     

(D) इनमें से कोई नहीं 

61. अधातु के ऑक्साइड जल में घुलकर क्या बनाते हैं?

(A) अम्ल           

(B) क्षार

(C) लवण       

(D) इनमें से कोई नहीं

62. सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु है

(A) Au        

(B) Na

(C) Hg       

(D) Cu

63. निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है

(A) कॉपर         

(B) मैग्नीशियम

(C) कैल्सियम    

(D) लेड

64. कौन-सी धातु जल में डालने पर तैरने लगती है?

(A) पोटाशियम        

(B) मैग्नीशियम

(C) कैल्सियम         

(D) निकेल

65. कैल्सियम का परमाणु संख्या कितना होता है ?

(A)17              

(B)18

(C) 19            

(D)20

67. क्लोरीन का परमाणु संख्या कितना होता है ?

(A)17              

(B)18

(C) 19            

(D)20

class 10 dhatu aur adhatu objective question

68. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है?

(A) सल्फर       

(B) कार्बन

(C) आयोडिन    

(D) ब्रोमीन

69. ऐलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है—

(A) जस्तीकरण       

(B) एनोडीकरण

(C) समृद्धिकरण     

(D) इनमें से कोई नहीं

70. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का

(A)  कुचालक है  

(B) अर्द्धचालक है

(C) सुचालक है   

(D) चालक और कुचालक दोनों है

71. अगर लोहे में 0.05 प्रतिशत कार्बन मिला दिया जाए तो यह–

(A) मुलायम हो जाता है

(B) प्रबल तथा कठोर हो जाता है

(C) कोई असर नहीं पड़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

 72. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है?

(A)  3%       

(B) 4%

(C) 5%        

(D) 2%

73. निम्नांकित में से कॉपर के अयस्क कौन हो सकते हैं?

(A)  क्यूप्राइट       

(B)  बॉक्साइट

(C) सिनाबार       

(D) कैलामाइन

74. ग्रेफाइट कार्बन का एक अपरूप है जो—

(A)  मुलायम है     

(B)  कठोर है

(C) द्रव है           

(D) गैस है  

75. सिनाबार किसका अयस्क है?

(A) जस्ता का    

(B) एलुमिनियम का

(C) पारद का    

(D) कैल्सियम 

76. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है | 

(A) AI         

(B) Na

(C) Cu        

(D) Fe  

77. अमलगम क्या है?

(A) पारे में घुली धातु    

(B) सोडियम युक्त मिश्रधातु

(C) कॉपर का एक यौगिक 

(D) पारे का एक यौगिक

78. जस्ता का अयस्क है–

 (A) सिनावार        

(B) जिंक ब्लेड

(C) बॉक्साइट        

(D) सोडियम क्लोराइड

class 10 dhatu aur adhatu objective question

class 10 dhatu aur adhatu objective question,class 10 dhatu aur adhatu ka objective question 2024,dhatu aur adhatu objective question class 10th,matric dhatu aur adhatu objective question 2024,bihar board dhatu aur adhatu ka objective question,dhatu adhatu objective question,dhatu aur adhatu ka objective,dhatu aur adhatu ka objective question class 10,class 10 dhatu aur adhatu ka objective question 2024,class 10 dhatu aur adhatu ka objective question 2024

Leave a Comment