1. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कितने मन्त्र हैं?
(A) चत्वारः
(B) पञ्च
(C) सप्त
(D) अष्ट
2. सत्य का मुँह किस पत्र से. ढंका हुआ है?
(A) हिरण्मय पात्र से
(B) मृण्मय पात्र से
(C) रजतमय पात्र से
(D) ताम्रमय पात्र से
3.’वेदा हमेतं. पुरुषं महान्तम् विद्यतेऽयनाय।’ मन्त्र किस उपनिषद् से लिया गया है?
(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद् से
(D) ईशावास्योपनिषद् से
4. मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश काल में
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
5. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन सा. नाम है?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
6. पटना में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था?
(A) गुप्त वंशकाल में
(B) मुगलवंश काल में
(C) अशोक के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
7. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ?
(A) मुगलवंश काल में
(B) गुप्तवंश काल में
(C) मध्य काल में
(D) अंग्रेजों के शासन काल में
8. वीरेश्वर कौन था?
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मन्त्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी
9. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई?
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
10. याज्ञवल्क्य ने आत्मतत्त्व की शिक्षा किसको दी थी?
(A) मैत्रेयी को
(B) गार्गी को
(C) सुलभा को
(D) रामभद्राम्बा को
11. ‘सर्वशुक्ला सरस्वती’ किसने कहा है?
(A) याज्ञवल्क्य ने
(B) बाणभट्ट ने
(C) जनक ने
(D) दण्डी ने
12. गङ्गा देवी का समय क्या है?
(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमीं सदी
(D) बारहवीं सदी
13. आधुनिक काल की संस्कृत कवयित्री कौन हैं?
(A) तिरुमलम्बा
(B) विजयाङ्का
(C) सुलभा
(D) पण्डिता क्षमा राव
14. किसके गीत देवता भी गाते हैं?
(A) भारत वर्ष के
(B) स्वीडन के
(C) बंगलादेश के
(D) पाकिस्तान के
15. प्राचीन संस्कृति की पहचान किससे होती है?
(A) धर्मों से
(B) संस्कारों से
(C) कर्मों से
(D) धन से
16. सीमन्तोन्नयन किस प्रकार का संस्कार है?
(A) जन्मपूर्व संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) शैक्षणिक संस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
17. प्राचीन काल में शिष्यों को क्या कहा जाता था?
(A) छात्र
(B) ब्रह्मचारी
(C) धनुर्धारी
(D) अन्तेवासी
18. ‘नीतिश्लोकाः पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है?
(A) विदुरनीति से
(B) नीतिशतक से
(C) चाणक्य नीति दर्पण से
(D) शुक्र नीति से
19. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था?
(A) शंकर
(B) शिवशंकर
(C) मूलशंकर
(D) उमाशंकर
20. “मंदाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं?
(A) तुलसीदास
(B) व्यास
(C) वाल्मीकि
(D) कालिदास
21. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) विष्णु शर्मा
(B) नारायण पण्डित
(C) दण्डी
(D) बाणभट्ट
22. ‘कर्णस्य दान वीरता’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है?
(A) कर्णभार से
(B) वासवदत्ता से
(C) प्रतिमानाटक से
(D) मृच्छकटिक से
23, न्यायदर्शन के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) कपिल
(B) गौतम
(C) कणाद
(D) पतञ्जलि
24. ‘आर्य भट्टीयम्’ किसकी रचना है?
(A) पराशर की
(B) चरक की
(C) सुश्रुत की
(D) आर्यभट्ट की
25. ‘निर्मलम्’ का संधि विच्छेद क्या होगा?
(A) निः + मलम्
(B) नि + मलम्
(C) निर् + मलम्
(D) निस् + मलम्
26. ‘पूषन् + अपावृणु’ की सन्धि होगी
(A) पूषनपावृणु
(B) पूषन्नपावृणु
(C) पूषापावृणु
(D
27. ‘इ+अ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) ई
(B) ए
(C) य
(D) अय
28. “जन्तोर्निहितो’ में कौन सी सन्धि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यञ्जन सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) पूर्वरूप सन्धि
29. ‘अर्थाभावे’ का विग्रह क्या होगा?
(A) अर्थस्य अभावे
(B) अर्थाय अभावे
(C) अर्थम् अभावे
(D) अर्थेन अभावे
30. ‘धर्मः च अर्थः च कामः च’ का समस्त पद क्या होगा?
(A) धर्माथकामः
(B) धर्मार्थकामाः
(C) धर्माथकामौ
(D) धर्मार्थकामम्
31. अव्ययी भाव समास का उदाहरण कौन है?
(A) खेलनरतम्
(B) महापुरुषः
(C) उपगङ्गम्
(D) त्रिलोचनः
32. ‘नीलोत्पलम्’ में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
33. ‘इत्थं भूत लक्षणे’ सूत्र का उदाहरण है
(A) परिश्रमेण धनं भवति।
(B) अयं जटाभिः तापसः ज्ञायते।
(C) गोपालः पादेन खञ्जः अस्ति।
(D) रामः बाणेन रावणं हतवान्।
34. ‘मन्द-मन्दं नुदति पवनः।’ वाक्य के ‘मन्द-मन्दं’ पद में द्वितीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) क्रियाविशेषणे द्वितीया
(B) कर्मणि द्वितीया
(C) कालाध्वनोरत्यन्त संयोगे द्वितीया
(D) अकथितञ्च
35:……….पिता आपणं गतः।’ वाक्य के रिक्त स्थान में कौन सा पद होगा?
(A) रुदन्तं बालम्
(B) रुदन्बालः
(C) रुदति बालके
(D) रूदते बालाय
36. ‘दान के अर्थ में कौन विभक्ति होती है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
37. किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है?
(A) पराकाष्ठा
(B) परिणामः
(C) प्रारूपम्
(D) प्राभवः
38. “निवेदनम्’ शब्द में कौन उपसर्ग है?
(A) निः
(B) निर्
(C) निस्
(D) नि
39. ‘पा’ धातु के लोट् लकार मध्यमपुरुष एक वचन का रूप कौन है?
(A) पिबतु
(B) पिबसि
(C) पिब
(D) पिबेः
40. ‘द्रक्ष्यति’ किस लकार का रूप है?
(A) लट्
(B) लोट
(C) लङ्
(D) लृट्
41. ‘गच्छ’ किस धातु का रूप है?
(A) गम्
(B) गच्छ
(C) गद्
(D) गुप्
42. ‘लतायै’ में कौन विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) सप्तमी
43. “पिता’ किस शब्द का रूप है?
(A) पिता
(B) पितृ
(C) पितुः
(D) पितरि
44. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एक वचन का रूप कौन है?
(A) साधोः
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु
45. ‘पटु+तल्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पटुता
(B) पटुतम्
(C) पटुत्वम्
(D) पाटवम्
46. ‘लघुतरम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) मयट्
(B) तरप्
(C) तम
(D) इष्ठन्
47. ‘आगत्य’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) अच्
(B) घञ्
(C) ल्यप्
(D) यत्
48. ‘भू+शत’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) भवानी
(B) भवनम्
(C) भवन्
(D) भवत्
49, ‘राजन् + डीप्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) राज्ञी
(C) राजनी
(B) रानी
(D) रजनी
50, ‘मूर्खा’ में कौन सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डाप्
(B) चाप
(C) टाप्
(D) ङीप्