1) संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A.CaCO3
B.MgCO3
C.Ca(HCO)3
D.Mg(HCO3)2
2) –COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते है ?
A.कीटोन
B.एल्डिहाइड
C.अम्ल
D.ईथर
3 ) प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है ?
A.जल से
B.CO2 से
C.ग्लूकोज से
D.इनमे से कोई नहीं
4) मैग्नेशियम पाया जाता है ?
A.क्लोरोफिल में
B.लाल रक्त कण में
C.वर्णी लावक में
D.श्वेत रक्त कण में
5) इंसुलिन की कमी के कारण से कौन सा रोग होता है ?
A.घेंघा
B.मधुमेह
C.क्रेटिनिज़्म
D.बौनापन
6) दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है ?
A.बैगनी
B.लाल
C.नीला
D.पीला
7) विधुत शक्ति का SI मात्रक होता है ?
A.वोल्ट
B.वाट
C.जुल
D.कुलंब
8) विधुत बल्ब का तन्तु बना होता है ?
A.लोहा का
B.तांबा का
C.टँगस्टन का
D.एल्यूमिनियम
9) नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
A.हीलियम
B.क्रोमियम
C.यूरेनियम
D.एल्यूमिनियम
10) ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?
A.O2
B.NH3
C.CO2
D.N2
11) लिटमस पत्र किससे निकाल जाता है ?
A.लाईकेन से
B.लाल पत्तागोभी से
C.हल्दी से
D.पेटूनीय के फूल से
12) किसी भी उदासीन विलियन का PH मान कितना होता है ?
A.5
B.7
C.14
D.0
13) बैकिंगसोडा का रासायनिक सूत्र क्या होता है ?
A.NaHCO3
B.NaOH
C.Na2CO3
D.KOH
14) एक्वा रेजिया मिश्रण में HCL और HNO3 का अनुपात होता है ?
A.3:1
B.1:3
C.2:2
D.1:2
15) द्विखंडन होता है ?
A.अमीबा में
B.पैरामिशियम में
C.लिशमैनिया में
D.इनमे से सभी में
16) फूल में नर प्रजनन अंग है ?
A.पुंकेसर
B.अंडप
C.वर्तिका
D.वर्तिकारग्र
17) अंडाणु निषेचित होता है ?
A.योनि
B.गर्भाशय
C.फेलोपियन नलिका
D.अंडाशय
18) अवतल लेंस का आवर्धन m बराबर होता है ?
A.u + v
B.Uv
C.u/v
D.v/u
19) गोलीय दर्पण मे फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है क्या होता है ?
A.F =2f
B.f =r
C.f = r/2
f = 2/r
20) विधुतमय तार किस रंग का होता है ?
A.हरा
B.काला
C.नीला
D.लाल