class 10th mein topper kaise bane : बस ये नियम अपनाओ अंतिम दिनों में पक्का टॉपर बनोगे
अगर आपको बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर लाना है तो यह 10 पॉइंट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस 10 पॉइंट को बिल्कुल आप को ध्यान से पढ़िएगा
1. कौन सी किताब पढ़े—
अगर आपको अभी से पढ़कर बोर्ड परीक्षा में बहुत ही अच्छा नंबर लाना है तो आप एनसीईआरटी बुक को पढ़िए क्योंकि एनसीईआरटी बुक से ही फाइनल बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आते हैं तो सबसे पहले आप लोग एनसीईआरटी बुक को काफी अच्छी तरीके से पढ़ लीजिए उसके बाद इसका आपको रिवीजन करते रहना है ताकि हमेशा आपको याद रहे
2. नोट्स जरूर तैयार करें—-
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने में नोट्स बहुत ही हेल्प करता है तो इसी लिए प्रत्येक सब्जेक्ट का अलग-अलग नोट्स बनाना चाहिए चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप लोग नोट्स कैसे बनाईगा तो सबसे पहले आपको एक कॉपी ले लेना है और जो सब्जेक्ट आप पढ़ रहे हैं उसमें से जो भी प्रश्न आपको याद ना हो तो उसको अपने कॉपी पे लिख लेना है उस सब्जेक्ट का जितना प्रश्न आपको याद नहीं है उसे लिख लेना है और जो आपको याद है उससे आपको छोड़ देना है ऐसी करके आप लोग एक नोट्स बना लीजिए और उसका टाइम टू टाइम रिवीजन करते रहिए ताकि वह आपको हमेशा याद रहे
class 10th mein topper kaise bane
3. पढ़ने का सही टाइम टेबल जरूर बनाइए
अगर आप लोग बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको टाइम टेबल बनाना काफी जरूरी है क्योंकि बिना टाइम टेबल की पढ़ाई नहीं हो पाएगी तो आपको टाइम टेबल कैसे बनाना है अब यह हम आपको बताएंगे तो आप को दिन और रात यानी जितना आपको समय मिलता है जितना आप फ्री होते हैं उसमें आप लोग टाइम टेबल बनाइए और जो टाइम टेबल बनाइए वह मात्र 45 मिनट का बनाइए और फिर 15 मिनट आप गैप दीजिए फिर दूसरा आप लोग टाइम टेबल 45 मिनट के बनाइए फिर आपको 15 मिनट गैप देना है ऐसे कर करके आपको टाइम टेबल बनाना है और कम से कम दिन में आपको 6 घंटे का टाइम टेबल आपको बनाना है और उसी के हिसाब से आपको पढ़ाई करने तभी बोर्ड परीक्षा में आपका काफी अच्छा नंबर आ पाएगा
4. परीक्षा से पहले गेस प्रश्न जरूर पढ़ें–
अगर आप लोग बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में फाइनल बोर्ड की परीक्षा देंगे तो आपको गेस प्रश्न पढ़ना काफी जरूरी है गेस प्रश्न आपको कहां से मिलेगा तो मार्केट से कोई भी आपको गेस क्वेश्चन पेपर का बुक ले लेना है या हम आने वाले समय में गेस क्वेश्चन का आपको पीडीएफ बिल्कुल फ्री में देंगे तो नीचे हमारे यूट्यूब चैनल है उसे सब्सक्राइब कर लीजिएगा और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाएगा ताकि जब भी हम आपको गेस क्वेश्चन तो समय पर मिल सके और आप लोग उसका रिवीजन करके बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा नंबर ला सकें
5. मॉडल पेपर जरूर पढ़ें—
जो मॉडल पेपर बोर्ड के द्वारा निकलता है उस मॉडल पेपर को पढ़ना बहुत ही जरूरी है ताकि आपको पता चलता है कि फाइनल बोर्ड परीक्षा का लेबल कैसा रहेगा और कैसा कैसा प्रश्न बोर्ड परीक्षा में आ सकते हैं और उसके बाद जो मार्केट में भी मॉडल पेपर मिलता है तो उसे भी आप लोग खरीद लीजिए और उसका काफी अच्छी तरीके से तैयारी कर लीजिए ताकि बोर्ड परीक्षा में आपसे एक भी नंबर नहीं छूट पाए
2023 me topper kaise bane
6. क्वेश्चन बैंक जरूर पढ़ें–
अगर आप लोग मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको क्वेश्चन बैंक पढ़ना काफी जरूरी है क्योंकि क्वेश्चन बैंक का 40% को सीधे आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में आता है और क्वेश्चन बैंक पढ़ने से हम यह भी पता चलता है कि फाइनल बोर्ड परीक्षा में कैसे कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं और आपकी तैयारी कितनी हुई है यह भी आपको पता चलेगा जब उसे आप लोग सवाल कर पाएंगे तो कुशन बैंक आप लोग जरूर पड़ेगा अच्छा नंबर लाना है तो
7. रिवीजन समय-समय पर करते रहें–
अगर आप लोग बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको रिवीजन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जो आपके पास नोट्स है उसका भी रिवीजन कीजिए जो आप पढ़ते हैं उसका भी रिवीजन कीजिए जो आपके पास क्वेश्चन बैंक है उसे पढ़िए और उसका रिवीजन कीजिए क्योंकि रिवीजन ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बोर्ड परीक्षा में आप काफी अच्छा नंबर ला सकते हैं अगर आप लोग रिवीजन करते रहेंगे तो कोई भी प्रश्न आप नहीं भूल पाएगा वह सभी प्रश्न आपको हमेशा हमेशा के लिए याद हो जाएगा तो इसलिए आप लोग रिवीजन करते रहिए
मैट्रिक इंटर डमी ऐड्मिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें— link
8. अपने लिखने का स्पीड बढ़ाएं—-
अगर आपको बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा नंबर लाना है तो अपने लिखने की स्पीड को आप को बढ़ाना पड़ेगा अगर आप लोग फटाफट लिखेगा तो जो समय आपको दिया रहेगा क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने के लिए तो उसी समय में आप लोग क्वेश्चन पेपर सॉल्व कर पाएगा जब आप लोग फटाफट लिखेगा तू तो आपको राइटिंग स्पीड आपको जरूर बनाना चाहिए
9. अपनी राइटिंग को सुधारें—
अगर आपको बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा नंबर लाना है तो अपनी राइटिंग को सुधारना पड़ेगा अगर आपका राइटिंग अच्छा नहीं है तो उसे आप को सुधारना पड़ेगा आपका राइटिंग कैसे सुधरेगा तो आपको डेली सुबह-शाम एक एक पेज आपको हिंदी और इंग्लिश का राइटिंग आपको लिखना ताकि आपका राइटिंग अच्छा हो जाए और जब आप लोग बोर्ड परीक्षा दे तो उस समय आपके राइटिंग को देखकर काफी अच्छा नंबर आपको मिले
10. समय-समय पर पढ़ाई जरूर करें—-
अगर आप लोग बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको समय-समय पर पढ़ना बहुत ही जरूरी है अगर आप लोग समय समय पर नहीं पड़ेगा दिन में 6 घंटा नहीं पिएगा तो बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर नहीं आ पाएगा तो अगर आपको बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने तो आपको कम से कम 6 घंटा आपको पढ़ना पड़ेगा ही पड़ेगा तो इसलिए आप लोग समय समय पर जरूर पढ़ें
class 10th me topper kaise bane,2023 me topper kaise bane,class 10 me top kaise kare 2023,board exam me topper kaise bane,2 month me board topper kaise bane,board exam 2023 me topper kaise bane,board exam topper kaise bane,topper kaise bane,bihar topper kaise bane,class10 ki taiyari kaise kare,class 10th ki taiyari kaise karen 2023,class 10 topper padhai kaise karte hai,class 10th ki taiyari,topper kaise banate hai,topper kaise banate hain