hundru ka jalprapat objective question : हुंडरू जलप्रपात ऑब्जेक्टिव
नॉन हिंदी चैप्टर 5 कुंदरू का जलप्रपात एक महत्वपूर्ण पाठ है और इस पाठ से बहुत सारे ऑब्जेक्टिव प्रश्न आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में आते हैं कुंदरु के जलप्रपात के जितने भी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न है और क्वेश्चन बैंक के क्वेश्चन है उसको स्टेटमेंट डाला गया है (hundru ka jalprapat objective question) तो इस टेस्ट को शुरू से लेकर अंत तक दीजिएगा और इसमें जो भी प्रश्न आपको याद ना हो तो उसे आप याद करने का कोशिश कीजिएगा
अगर आप लोग टेस्ट बार-बार देंगे तो आपके प्रश्न याद करना नहीं पड़ता है प्रश्न अपने आप याद हो जाएंगे और आपको रिवीजन भी नहीं करना पड़ेगा टेस्ट से ही आपका रिवीजन होते रहेगा इसलिए टेस्ट आप लोग बार-बार दीजिए (hundru ka jalprapat objective question)
10th का फ्री में लाइव क्लास करने लिए चैनल को सबस्क्राइब करें | SUBCRIBE |
हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN |
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप | JOIN |
1. ‘अबरक और कोयला खदानों‘ का वर्णन किस पाठ में किया गया है?[2021AI]
(A) हुंडरू का जलप्रपात
(B) ठेस
(C) विक्रमशिला
(D) अशोक का शस्त्र-त्याग
2. ‘स्वर्णरेखा नदी‘ राँची, धनबाद, सिंहभूम एवं वालासोर जिलों से होकर कहाँ मिलती है? [2021A1,2022AI]
(A) सागर में
(B) महासागर में
(C) बंगाल की खाड़ी में
(D) गुफा में
(hundru ka jalprapat objective question)
3. ‘दानी दान करता है तो गुमान करता है, पर युग-युग से न जाने कितना पानी यह पहाड़ दान कर चुका, पर इसको कोई अभिमान
नहीं है‘- किस पाठ से संबंधित है?[2021AI]
(A) दीनबन्धु निराला
(B) हुंडरू का जलप्रपात
(C) चिकित्सा का चक्कर
(D) ईदगाह
4. ‘हुंडरू का जलप्रपात‘ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?
(A) संस्मरण
(B) यात्रा-वृत्तांत
(C) शब्दचित्र
(D) कहानी
5. पुरूलिया रोड से ‘हुंडरू का जलप्रपात‘ की दूरी कितनी है?[2021AII, 2018AII]
(A) 13 मील
(B) 16 मील
(C) 14 मील
(D) 17 मील
6. छोटानागपुर के निवासी सादगी के अवतार और गरीबी की मूर्ति‘- यह पंक्ति किस पाठ की है? [2021AII]
(A) दीदी की डायरी
(B) हौसले की उड़ान
(C) चिकित्सा का चक्कर
(D) हुंडरू का जलप्रपात
7. ‘हुंडरू का जलप्रपात‘ शीर्षक अध्याय में किसके प्रति विश्वास प्रकट किया गया है? [2021AII]
(A) बहुलवादी संस्कृति के प्रति
(B) जंगली जानवरों के प्रति
(C) लोगों की सादगी के प्रति
(D) लोगों की करुणा के प्रति
(hundru ka jalprapat objective question)
8. हुंडरू का जलप्रपात किस राज्य में है? [2021AII,2022AII]
(A) छतीसगढ़
(B) मध्यप्रदेश
(C) झारखंड
(D) उत्तराखंड
9. राँची से हुंडरू का जलप्रपात की दूरी है- [2020AI, 2019A1, 2018A1]
(A) 25 मील
(B) 20 मील
(C) 15 मील
(D) 27 मील
10. स्वर्ग का एक टुकड़ा है-[2020AI]
(A) मुजफ्फरपुर
(B) नागपुर
(C) छोटानागपुर
(D) सिंहभूमि
(hundru ka jalprapat objective question)
11. कामता प्रसाद सिंह ‘काम‘ रचित पाठ का शीर्षक है-[2020AII. 2018AII]
(A) हुंडरू का जलप्रपात
(B) कर्मवीर
(C) विक्रमशिला
(D) खेमा
12. ‘हुंडरू का पानी किस तरह चक्कर काटता है?
(A) घोड़े की तरह
(B) साँप की तरह
(C) शेर की तरह
(D) नर्तक की तरह
13.”साध्य की पवित्रता एवं महत्ता तभी है जब उसका साधन भी महान हो।” यह किसकी उक्ति है? [2019A1, 2018A1,2022AI]
(A) बाल गंगाधर तिलक की
(B) गोपाल कृष्ण गोखले की
(C) भगत सिंह की
(D) महात्मा गाँधी की
14. किम्बदंती के अनुसार हुंडरू से कितने मील की दूरी पर कुछ लोगों ने हुंडरू से भी कई गुना बड़े प्रपात को देखा है? [2019AII]
(A) 10
(B) 15
(C) 5
(D) 7
(hundru ka jalprapat objective question)
15.राँची से पुरूलियावाली सड़क पर कितने मील जाने के बाद हुंडरू पहुँचने वाली सड़क मिलती है? [2019AII]
(A) 20
(B) 35
(C) 10
(D) 14
16.हुंडरू इतना बड़ा प्रपात है जहाँ फुट से पानी नीचे गिरता है-[2018AI]
(A) 246
(B) 243
(C) 253
(D) 263
17. स्वर्ण रेखा एक है।[2018ΑΠ]
(A) झरना
(B) नदी
(C) झील
(D) तालाब
18. ‘हुंडरू का जलप्रपात‘ शीर्षक पाठ में किस संस्कृति के प्रति विश्वास प्रकट किया गया है?
(A) भौतिक संस्कृति के प्रति
(B) बहुलवादी संस्कृति के प्रति
(C) अभौतिक संस्कृति के प्रति
(D) प्राचीनतम संस्कृति के प्रति
19. अपने निरंतर संघर्ष से नदियाँ पत्थरों को खराद-खराद कर नवीन आकार में प्रस्तुत कर रहीं हैं, तो लोग उसे क्या कहकर पूजते हैं? [2024A1]
(A) भगवान इंद्र
(B) भगवान कृष्ण
(C) श्वेत शालिग्राम
(D) भगवान विष्णु
उत्तर-(C)
(hundru ka jalprapat objective question)
20. हुंडरू का झरना किस राज्य में है?[2024A1]
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर-(B)
21. ‘हुंडरू का जलप्रपात‘ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?[2023AII, 2024A1]
(A) कहानी
(B) यात्री वृत्तांत
(C) निबंध
(D) नाटक
उत्तर-(B)
(hundru ka jalprapat objective question)
22. कहाँ का पानी, कहीं साँप की तरह चक्कर काटता है, कहीं हरिण की तरह छलाँग भरता है और कहीं बाघ की तरह गरजता हुआ नीचे गिरता है? [2024All]
(A) कोयल नदी का
(B) सोन नदी का
(C) गंगा नदी का
(D) हुंडरू जलप्रपात का
उत्तर-(D)
23. आदिवासी संस्कृति की विशिष्टता को उभारने वाला यात्रावृत्तांत कौन शीर्षक पाठ है?[2024All]
(A) चूलिया जलप्रपात
(B) पायकारा जलप्रपात
(C) हुंडरू का जलप्रपात
(D) गरसोप्पा जलप्रपात
उत्तर-(C)
24. हुंडरू के झरने की ऊँचाई कितनी है? [2023A11,2024AII]
(A) 240 फुट
(B) 243 फुट
(C) 239 फुट
(D) 244 फुट
उत्तर-(B)
(hundru ka jalprapat objective question)
25. स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थान से कितना मील दूर हुंडरू का जलप्रपात है। [2023AI]
(A) 40 मील
(B) 10 मील
(C) 50 मील
(D) 8 मील
उत्तर-(C)
26. किसने कहा है कि “साध्य की पवित्रता एवं महत्ता तभी है जब उसका साधन भी महान हो”?[2023A11]
(A) जगदीश चंद्र बोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर-(C)
27. झरना के एक ओर का जंगल राँची में है, दूसरी ओर का जंगल कहाँ है? [2023AII]
(A) चतरा में
(B) डाल्टेनगंज में
(C) गढ़वा में
(D) हजारीबाग में
उत्तर-(D)