Idgah Objective Question : ईदगाह कहानी ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
बिहार बोर्ड नॉन हिंदी क्लास 10 का पाठ 2 ईदगाह के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न का टेस्ट लेंगे और यह टेस्ट आपके बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और इस टेस्ट में इस चैप्टर से जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न है जो बोर्ड एग्जाम में आ सकते हैं (Idgah Objective Question) उनको इस टेस्ट में शामिल किया गया है तो कृपया करके इस टेस्ट को आप लोग शुरू से लेकर अंत तक दीजिए और इसमें से जो भी प्रश्न आपका गलती होता है तो उसे आप लोग याद रखिए
साथ ही टेस्ट में हम क्वेश्चन बैंक और गैस क्वेश्चन भी डाले हैं जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इस टेस्ट को शुरू से लेकर अंत तक दीजिए अगर आप टेस्ट शुरू से लेकर अंत तक देते हैं तो यह सभी प्रश्न आपको याद करना नहीं पड़ेगा ऑटोमेटिक याद हो जाएगा और साथ में आपका रिवीजन भी हो जाएगा (Idgah Objective Question)
हमारा यूट्यूब चैनल | LINK |
हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN |
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप | JOIN |
1. ‘ईदगाह‘ शीर्षक कहानी किसकी रचना है?
(A) मुंशी प्रेमचंद
(B) निराला
(C) समाज पर
(D) दिनकर
सही उत्तर –(A) मुंशी प्रेमचंद
2.’ईदगाह‘ कहानी आधारित है-
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) बालक पर
(C) बाल-मनोविज्ञान पर
(D) सभी गलत
सही उत्तर —(C) बाल-मनोविज्ञान पर
3. ‘ईदगाह‘ कहानी की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
(A) कहानी बाल मनोविज्ञान पर आधारित है।
(B) अभाव एवं चुनौतियाँ बच्चे को परिपक्व बनाती हैं।
(C) कहानी में सरल शब्दों का चयन एवं मुहावरों का प्रयोग रोचक है।
(D) कहानी का अन्त सुखान्त है।
सही उत्तर —(B) अभाव एवं चुनौतियाँ बच्चे को परिपक्व बनाती हैं।
(Idgah Objective Question)
4. प्रेमचन्द लिखित कहानी
(A) खेमा
(B) ईदगाह
(C) ठेस
(D) दीनबन्धु निराला
सही उत्तर —(B) ईदगाह
5. हामिद की दादी का नाम है-
(A) शकीना
(B) अमीना
(C) रवीना
(D) सफीना
सही उत्तर —(B) अमीना
6. अमीना कौन थी?
(A) हामिद की दादी
(B) हामिद की अम्मी
(C) हामिद की फुफी
(D) हामिद की खाला
सही उत्तर —(A) हामिद की दादी
7.गॉव से ईदगाह कितनी दूर है
(A) एक कोस
(B) दो कोस
(C) तीन कोस
(D) चार कोस
सही उत्तर —(C) तीन कोस
8. रमजान के कितने दिनों बाद ‘ईद‘ आती है? अथवा, ‘ईदगाह‘ पाठ में ईद कितने रोजों के बाद आई है?
(A) दस दिनों बाद
(B) तीस दिनों बाद
(C) बोस दिनों बाद
(D) चालिस दिनों बाद
सही उत्तर —(B) तीस दिनों बाद
9. ‘ईदगाह‘ शीर्षक पाठ में कौन अपनी कोठरी में बैठी रो रही है?
(A) मोहसिन की माँ
(B) अमीना
(C) महमूद की दादी
(D) नूरे की माँ
सही उत्तर —(B) अमीना
10.हामिद के दोस्तों का नाम क्या है
(A) महमूद
(B) नुरे
(C) मोहसीन
(D) सभी
सही उत्तर —(D) सभी
(Idgah Objective Question)
11. ‘तुम डरना नहीं अम्मा, मैं सबसे पहले आऊँगा। ‘बिलकुल न डरना‘- यह किसने कहा?
(A) महमूद
(B) नूरे
(C) हामिद
(D) मोहसिन
सही उत्तर —(C) हामिद
12. ‘ईदगाह‘ शीर्षक पाठ में सभी खिलौने कितने पैसे के हैं?
(A) तीन-तीन पैसे के
(B) चार-चार पैसे के
(C) दो-दो पैसे के
(D) एक-एक पैसे के
सही उत्तर —(C) दो-दो पैसे के
13. महमूद के पास कितने पैसे हैं?
(A) दस
(B) बारह
(C) पाँच
(D) बीस
सही उत्तर —(B) बारह
14. हामिद के पास कितने पैसे हैं?
(A) पाँच
(B) बोस
(C) दस
(D) तीन
सही उत्तर —(D) तीन
15.मोहसीन के पास कितने पैसे थे
(A) 10 पैसे
(B) 15 पैसे
(C) 12 पैसे
(D) 20 पैसे
सही उत्तर —(B) 15 पैसे
(Idgah Objective Question)
16. पन्द्रह पैसे हैं-
(A) हामिद के पास
(B) सम्मी के पास
(C) महमूद के पास
(D) मोहसिन के पास
सही उत्तर —(D) मोहसिन के पास
17. महमूद कौन-सा खिलौना खरीदता है?
(A) भिश्ती
(B) साधु
(C) गुजरिया
(D) सिपाही
सही उत्तर —(D) सिपाही
18.मोहसिन कौन-सा खिलौना खरीदता है?
(A) भिश्ती
(B) साधु
(C) गुजरिया
(D) सिपाही
सही उत्तर — (A) भिश्ती
19. नुरे कौन-सा खिलौना खरीदता है?
(A) भिश्ती
(B) वकील
(C) गुजरिया
(D) सिपाही
सही उत्तर — B) वकील
20. नूरे को किस खिलौने से प्रेम है?
(A) वकील
(B) सिपाही
(C) धोबिन
(D) साधु
सही उत्तर —(A) वकील
(Idgah Objective Question)
21. सम्मी ने क्या खरीदा ?
(A) वकील
(B) खंजरी
(C) धोबिन
(D) साधु
सही उत्तर —(B) खंजरी
22. हामिद ने चिमटा क्यों खरीदा ?
(A) चिमटा मजबूत था।
(B) चिमटा सुंदर था।
(C) चिमटा खिलौने जैसा था।
(D) क्योंकि रोटी सेंकने में दादी का हाथ जलता था।
सही उत्तर —(D) क्योंकि रोटी सेंकने में दादी का हाथ जलता था।
23. ईदगाह के पास किन वृक्षों की छाया है?
(A) आम
(B) पीपल
(C) इमली
(D) बरगद
सही उत्तर —(C) इमली
24. गाँव पहुचकर बच्चों ने क्या किया
(A) नाच किया
(B) गाना बजाय
(C) झगड़ा किया
(D) अपने अपने खिलौनों से खेला
सही उत्तर —(D) अपने अपने खिलौनों से खेला
(Idgah Objective Question)
25. कैसां जीवन बाल मन को वयस्क की तरह सोचने के लिए मजबूर कर देता है?
(A) अभावग्रस्त
(B) संपन्न
(C) तनावपूर्ण
(D) सभी गल
सही उत्तर —(A) अभावग्रस्त
26. खिलौने किसके बने थे
(A) प्लास्टिक से
(B) मिट्टी से
(C) लोहे से
(D) इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर —(B) मिट्टी से
27. हामिद अपनी दादी को क्या कहकर पुकारता था
(A) अम्मी
(B) अम्मा
(C) दादी
(D) नानी
सही उत्तर —(B) अम्मा