jaiv prakram ka objective question class 10th

जैव प्रक्रम : jaiv prakram class 10th : jaiv prakram ka objective question class 10th

जैव प्रक्रम : jaiv prakram class 10th : jaiv prakram ka objective question class 10th

jaiv prakram class 10th,jaiv prakram class 10 notes,jaiv prakram class 10 science,jaiv prakram class 10th ncert,jaiv prakram class 10 notes pdf,jaiv prakram class 10th up board,jaiv prakram class 10 ncert in hindi,class 10 vigyan chapter 6 jaiv prakram,jaiv prakram ka question answer in hindi,life process,life processes,class 10th jaiv prakram objective question,jaiv prakram objective question 10,class 10 jaiv prakram in hindi,jaiv prakram ka objective question class 10th,jaiv prakarm ka objective question class 10th,class 10 vigyan ka vvi objective question 2021,class 10 science jaiv prakram in hindi,life process class 10 objective question.,life process vvi objective question,jaiv prkram class 10th objective question.,jaiv prakram ka question answer,jaiv prakaram class 10th objective

1. कटपाद किसमें पाया जाता है ? 

(a) पैरामिशियम

(b) यूग्लिना

(c) अमीबा 

(d) कोई नहीं 

2. प्रकाश-संश्लेषण होता है 

(a) रात में

(b) दिन में 

(c) रात-दिन

(d) सुबह-शाम

 3.क्लोरोफिल वर्णक का रंग है

(a) हरा

(b) नीला

(c) लाल

(d) सफेद रक्त में 

4.आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है

(a) टी. बी.

(b) मधुमेह 

(c) एनीमिया

(d) उच्च रक्त चाप 

life process vvi objective question

 

5.कवक में पोषण की कौन-सी विधि है

(a) स्वपोषी

(b) मृतजीवी 

(c) समभोजी

(d) कोई नहीं 

6.ऑक्जीन है

(a) वसा

(b) एन्जाइम 

(c) हार्मोन

(d) कार्बोहाइड्रेट 

7. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ?

(a) पोषण से

(b) श्वसन से 

(c) उत्सर्जन से

(d) परिवहन से

8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-

(a) CO2

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) सभी 

9. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है

(a) जल से

(b) CO, से 

(c) ग्लूकोज से

(d) डिक्टियो जोम से

 

10. मैग्नेशियम पाया जाता है

(a) क्लोरोफिल में

(b) लाल रक्त कण में 

(c) वर्णीलवक में

(d) श्वेत रक्त कण में 

11. विश्राम की अवस्था में मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार घड़कता

(a) 72 

(b) 80 

(c) 60 

(d) 90 

12. पौधों में जाइलम द्वारा पदार्थों का स्थानांतरण होता है

(a) नीचे की ओर

(b) ऊपर की ओर 

(c) ऊपर एवं नीचे की ओर 

(d) इनमें कोई नहीं

13. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है

(a) रक्त

(b) स्वेद ग्रंथि 

(c) वृक्क

(d) अग्न्याशय 

14. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है?

(a) स्पर्शक

(b) कूटपाद

(c) जीभ

(d) इनमें से कोई नहीं

15. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है?

 (a) प्लाज्मोडियम

(b) लीशमैनिया

(c) प्रोटोजोआ

(d) इनमें से कोई नहीं

16. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है?

 (a) आमाशय

(b) यकृत

(c) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)

(d) बड़ी आंत (बृहद्रांत्र)

17. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है :

 (a) मनुष्यों (पुरुष) में

(b) घोड़े में

(c) कॉकरोच में

(d) स्त्री में

 

jaiv prakarm ka objective question class 10th

18. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है?

 (a) इंसुलिन

(b) थायरॉक्सिन

(c) टेस्टोस्टेरोन

(d) एस्ट्रोजन

19. हरे पौधों में पोषण की विधि है

(a) प्राणिसमभोजी

(b) परपोषी

(c) परजीवी

(d) स्वपोषी

20. प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्न में से कौन-से कच्चे पदार्थ का आवश्यकता नहीं है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) ऑक्सीजन

(c) जल

(d) क्लोरोफिल

21. शरीर में सबसे छोटी रक्तवाहिनी है

(a) धमनी

(b) कोशिकायें

(c) शिरा

(d) वैनाकेव

22. पौधों में रसारोहण होता है

(a) कैम्बियम

(b) कार्टेक्स

(c) जाइलम

(d) फ्लोएम

23. सैविक का स्राव किया जाता है

(a) लार ग्रंथियों के द्वारा

(b) छोटी आंत के द्वारा

(c) अग्नाशय के द्वारा

(d) यकृत के द्वारा

24. कार्बन के स्वांगीकरण के लिए ऊर्जा स्रोत है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) क्लोरोफिल

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) जल

25. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का एक उत्पादक है

(a) पानी

(b) दूध

(c) ग्लूकोज

(d) लवक

26. मानव हृदय में पाये जाते हैं

(a) तीन वेश्म

(b) चार वेश्म

(c) पाँच वेश्म

(d) दो वेश्म

27. मानव रक्त के 100 ml में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है

(a) 100 Mg

(b) 20 Mg

(c) 30 Mg

(d) 40 Mg

28. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं ?

(a) चेतना

(b) आवेग

(c) उद्वीपन

(d) संवेदना

29. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है ?

 (a) थ्रोम्बिन

(b) फाइब्रिन

(c) हीमोग्लोबिन

(d) सीरम

30. वसा का पाचन करता है

(a) पेप्सिन

(b) ट्रिप्सिन

(c) लाइपेज

(d) एमाइलेज

31. वाष्पोत्सर्जन कैसी प्रतिक्रिया है ?

(a) शारीरिक

(b) भौतिक

(c) रासायनिक

(d) प्राकृतिक

32. पादप में फ्लोएम संवाहक होता है

(a) भोजन

(b) अमिनो अम्ल

(c) जल

(d) co2

33. लार में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं

(a) लाइपेज 

(b) गैस्ट्रिन 

(c) टायलिन 

(d) पेप्सिनोजेन 

34. अग्न्याशयिक रस में निम्नलिखित में से कौन एंजाइम पाए जाते हैं

(a) एमाइलेज एवं माल्टेज 

b) रेनिन

(c) टायलिन

(d) पेप्टीडेजेज 

35. भोजन का मुख्य रूप से अवशोषण होता है

(a) अमाशय में

(b) पक्वाशय में 

(c) बड़ी आँत में

(d) इलियम में 

36. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में उत्पन्न होता है

(a) प्रोटीन 

(b) कार्बोज 

(c) विटामिन 

(d) वसा 

37. प्रकाश-संश्लेषण में ऑक्सीजन का मूल स्रोत है

(a) जल 

(b) Co2

(c) पर्णहरित 

(d) सौर ऊर्जा 

38. सांस लेने और छोड़ने को कहते हैं

(a) अंतःश्वसन

(b) नि:श्वसन 

(c) श्वासोच्छवास

(d) इनमें से कोई नहीं 

39. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है:

(a) अग्नाशय से

(b) यकृत से 

(c) छोटी. आँत से

(d) इनमें से कोई नहीं 

40. श्वसन की क्रिया द्वारा निम्न में से किसका निर्माण होता है

(a) रक्त 

(b) ऊर्जा

(c) एंजाइम 

(d) प्रकाश 

40. एक स्वच्छ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है

 (a) 120/80 

(b) 80/120 

(c) 80/100 

(d) 72/80 

41. तंत्रिका तन्तु की उत्पति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है ?

(a) एक्टोडर्म

(b) मिसोडर्म 

(c) इन्डोडर्म

(d) इनमें से कोई नहीं

42. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है

(a) पोषण

(b) श्वसन 

(c) उत्सर्जन से

(d) परिवहन 

43. पादप में जाइलम उत्तरदायी हैं

(a) जल का वहन

(b) भोजन का वहन 

(c) अमीनो अम्ल का वहन 

(d) ऑक्सीजन का वहन 

44. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल 

(b) क्लोरोफिल 

(c) सूर्य का प्रकाश

(d) उपरोक्त सभी 

45. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है

(a) कोशिका द्रव्य में

(b) माइटोकॉण्ड्रिया में 

(c) हरितलवक में

(d) केंद्रक में 

46. स्वपोषण होता है

(a) कवकों में

(b) हरे पौधों में 

(c) जन्तुओं में

(d) सभी जीवों में 

47. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंग है? 

(a) पत्ती

(b) हरित लवक 

(c) ग्राना

(d) स्ट्रोमा 

48. कौन सी क्रिया सभी जीवों के लिए अनिवार्य है? 

(a) प्रकाश-संश्लेषण

(b) वाष्पोत्सर्जन 

(c) श्वसन

(d) चलन 

49. कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है? 

(a) पारगम्य

(b) अपारगम्य 

(c) अर्द्धपारगम्य

(d) इनमें से कोई नहीं

50. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है? 

(a) शैवाल

(b) कवक 

(c) जीवाणु

(d) इनमें से कोई नहीं 

51. दही के जमने में निम्नलिखित कौन सी क्रिया होती है? 

(a) अपघटन

(b) प्रकाश-संश्लेषण 

(c) किण्वन

(d) उत्सर्जन 

52. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?

(a) अग्नाशय

(b) पीयूष ग्रंथि 

(c) अंडाशय

(d) वृषण 

53. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है?

(a) जिब्बरेलिन

(b) एड्रीनेलिन 

(c) इंसुलिन

(d) थाइरॉक्सिन 

54. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है?

 (a) वसा 

(b) प्रोटीन 

(c) ग्लूकोज 

(d) प्रकाश 

55. वह कौन-सा प्रक्रम है जिसके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है ? 

(a) श्वसन

(b) पोषण 

(c) उत्सर्जन

(d) उत्तेजनशीलता 

56. मानव आहारनाल (अधरनाल) का सबसे लम्बा भाग है:

(a) ग्रसनी

(b) अमाशय 

(c) छोटी आँत

(d) ग्रासनली

57. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता

(a) ADP

 (b) ATP

 (c) DTP 

(d) PDP 

58. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है? 

(a) शिरा

(b) रंध्र 

(c) मध्यशिरा

(d) इनमें से कोई नहीं

59. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है :

(a) फेफड़ों द्वारा

(b) निलय द्वारा 

(c) अलिंदों द्वारा

(d) इनमें सभी 

60.निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता

(a) बैरोमीटर

(b) मैनोमीटर 

(c) स्फाईग्नो-मीटर

(d) इनमें से कोई नहीं 

61. रक्त का कौन-सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है?

(a) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.) 

(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.) 

(c) प्लेट लैट्स

(d) लसीका 

62. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है :

(a) मंड को घोलने के लिए 

(b) क्लोरोफिल को घोलने के लिए 

(c) पत्ती को मुलायम करने के लिए

(d) इनमें से सभी के लिए 

63.स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है

(a) 5x पर

(b) 10x पर 

(c) 25X पर

(d) 45X पर

64. तिलचट्टा का श्वसन अंग है

(a) ट्रैकिया

(b) गलफड़ा

(c) त्वचा

(d) फेफड़ा

65. मछलियाँ किस अंग के द्वारा श्वसन करती है ?

(a) फेफड़ा से

(b) त्वचा से

(c) गिल्स से

(d) ट्रेकिया से

66. पौधों के पत्तियों के रन्ध्रों द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया को कहते है:

(a) वाष्पोत्सर्जन

(b) बहिक्षेपण

(c) एपीग्लोटिस

(d) इनमें से कोई नहीं

67. पौधे हरे क्यों होते हैं

(a) रन्ध्र के कारण

(b) क्लोरोफिल के कारण

(c) स्टोमोटा के कारण

(d) लवण के कारण

68. अन्तः कोशिकीय पाचन होता है

(a) पौधों में

(b) अमीबा में

(c) तिलचट्टा में

(d) मनुष्य में

69. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है?

(a) 2

(b) 3

(c)4

(d)5

70. पौधों में टेनिन नामक पदार्थ कहाँ संचित रहता है ? 

(a) पत्ती में

(b) छाल में 

(c) जड़ में

(d) फूल में 

71. कोशिकांग (क्लोरोप्लास्ट) बिन्दु किस रंग के होते है ? 

(a) पीला

(b) हरा 

(c) लाल

(d) नीला 

72. रूधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्त्राव को रोकने में मदद करता है?

(a) लसिका

(b) प्लाज्मा 

(c) प्लेटलेट्स

(d) इनमें से कोई नहीं 

73. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते है ?

(a) कोशिका को

(b) श्वसन अंग को 

(c) नेफ्रॉन को

(d) रक्त चाप को 

74. लार किस ग्रंथि से निकलता है? 

(a) एड्रीनल

(b) पिट्यूटरी 

(c) लाला

(d) इनमें से कोई नहीं

75. पाचन कार्य सम्पन्न होता है :

(a) लाला द्वारा

(b) एड्रीनल द्वारा 

(c) पिट्यूटरी द्वारा

(d) जठर द्वारा 

76. एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट (ATP) है:

(a) ऊर्जा का वाहक 

(b) ऊर्जा का संग्राहक

(c) ऊर्जा का सिक्का 

(d) इनमें सभी 

77. कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है ? 

(a) माइटोकॉण्ड्रिया

(b) ATP को 

(c) नेफ्रॉन को

(d) अनॉक्सी श्वसन को

78. श्वसन के अंतिम उत्पादन है :

(a) CO2  और H2O (b) CO2 और ऊर्जा

(c) HO और ऊर्जा 

(d) CO, H,0 और ऊर्जा 

79. लाल रक्त कणिकाओं को लाल कौन बनाता है ?

(a) ताँबा के यौगिक 

(b) लोहा के यौगिक 

(c) लवण के यौगिक

(d) इनमें सभी 

80. मानव में वहन तंत्र के घटक है:

(a) वृक्क

(b) त्वचा 

(c) फेफड़ा

(d) इनमें सभी 

81. हरित लवक के किस भाग में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है ? 

(a) भूरे भाग में

(b) हरे भाग में 

(c) पीले भाग में

(d) काले भाग में 

82. रक्त में उपस्थित प्लेटलेट्स के कारण होता है :

(a) रक्त का बहाव

(b) रक्त में थक्का 

(c) रक्त की कमी

(d) रक्त का संचय 

83. ग्रहणी भाग है:

(a) मुखगुहा

(b) अमाशय 

(c) छोटी आँत

(d) बड़ी आँत 

82. स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है :

(a) द्वार कोशिकाएँ 

(b) सखी कोशिकाएँ 

(c) चालनी नलिकाएँ

(d) मूल रोम

83. कौन-सा एन्जाइम वसा पर क्रिया करता है?

(a) पेप्सीन

(b) ट्रिप्सीन 

(c) लाइपेज

(d) एमाइलेज 

84. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है? 

(a) वायवीय

(b) अवायवीय 

(c) (a) एवं (b) दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं 

85. हाइड्रा में क्या पाया जाता है?

(a) मस्तिष्क

(b) तंत्रिका 

(c) मुख

(d) स्पर्शक 

86. फ्लोएम ऊतकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है-

(a) ग्लूकोज के रूप में 

(b) फ्रक्टोज के रूप में

(c) लैक्टोज के रूप में 

(d) सुक्रोज के रूप में 

87. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंध्र पाये जाते हैं? 

(a)2

(b) 8 

(c) 10 

(d)6 

88. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है

(a) कवकों में

(b) जन्तुओं में 

(c) हरे पौधों में

(d) परजीवियों में 

90. निम्न में सबसे तेज हृदय धड़कन किसका होता है? 

(a) ह्वेल 

 (b) चूहा 

(c) हाथी 

(d) आदमी 

91. पौधे में उत्सर्जी पदार्थ है

(a) गोंद

(b) टैनिन 

(c) रेजिन

(d) इनमें से सभी

92. अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है ? 

(a) शाकाहारी

(b) अंतर्ग्रहण 

(c) सर्वाहारी

(d) स्वपोषी 

93. रक्त क्या है?

(a) ऊतक

(b) कोशिका

(c) पदार्थ

(d) इनमें से कोई नहीं 

94. दाँत की सबसे ऊपरी परत है:

(a) डेंटाइन 

(b) इनामेल 

(c) अस्थि 

(d) क्राउन 

95. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं :

(a) जंतुओं में

(b) जाइलम में 

(c) फ्लोएम में

(d) एक कोशिकीय पौधों में 

96. R.B.C. की जीवन-अवधि होती है:

(a) 120 दिन 

(b) 180 दिन 

(c) 80 दिन 

(d) 220 दिन 

97. पौधे में भोजन किस रूप में जमा होता है? 

(a) ग्लूकोज

(b) प्रोटीन 

(c) स्टार्च

(d) फैटी एसीड 

98. मानव हृदय घिरा हुआ है :

(a) पेरिकार्डियम से 

(b) जाइलम से 

(c) फ्लोएम से

(d) प्लाज्मा से 

99. किस जीव में हीमोग्लोबिन नहीं होता है?

(a) पक्षियों में

(b) शेरो में

(c) मनुष्य

(d) मखी में

100. हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है ? 

(a) मधुमेह

(b) पीलिया 

(c) एनीमिया

(d) डायरिया 

101. ऑक्सीजन का वाहक कौन है?

(a) WBC

(b) लसीका 

(c) RBC

(d) इनमें से कोई नहीं

102. पौधों में श्वसन होता है

(a) जड़ में 

(b) पत्तियों में

(c) तना में

(d) इनमें से सभी 

103. कौन-सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है ?

(a) डायरिया

(b) निमोनिया 

(c) मलेरिया

(d) मधुमेह 

104. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है ? 

(a) परासरण द्वारा

(b) विसरण द्वारा 

(c) अवशोषण द्वारा

(d) निष्कासन द्वारा 

105. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है:

(a) कोलन

(b) एपेंडिक्स 

(c) सीकम

(d) रेक्टम 

(b) एपेंडिक्स 

106. निम्नांकित में कौन ‘ट्रिप्सिन’ एंजाइम का कार्य है? 

(a) वसा का पाचन 

(b) कार्बोहाइड्रेट का पाचन

(c) प्रोटीन का पाचन 

(d) इनमें से सभी 

107. मुख गुहा में आहार का कौन-सा भाग का पाचन होता है ?

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट 

(c) वसा

(d) न्यूक्लिक अम्ल 

108. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है :

(a) रिलैक्सिन

(b) एस्ट्रोजेन 

(c) प्रोजेस्टेरोन

(d) इंसुलीन

109. मनुष्य के श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है ?

(a) 12 से 20 दिन 

(b) 2 से 3 महीना

(c) 20 से 30 दिन

(d) 4 महीना से अधिक 

110. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन उत्तक है?

(a) एपिडर्मिस

(b) फ्लोएम 

(c) जाइलम

(d) ‘b’ एवं ‘c’ दोनों

 

 

 

class 10th science objective question,class 10th science ka vvi objective question,class 10th science ka vvi objective question 2023,class 10th science objective vvi,10th science vvi objective question,class 10th science objective,science vvi objective question,matric science objective questions 2023,science objective question 10th class 2023,science objective questions class 10th,science vvi objective question 2023,science vvi objective question 2022 10th

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page