maa kahani ka question answer
माँ – कहानी | OBJECTIVE QUESTION | वर्णिका भाग 2 | कक्षा -10 ,वर्णिका भाग ,ईश्वर पेटलीकर ,maa kahani ka question answer ,warnika bhag 2 ,Class 10 objective Question Hindi Part 2 For Board Exam 2025 , hindi ka objective question class 10
1. ‘माँ’ शीर्षक कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?
(A) माँ
(B) मंगु
(C)दोनों
(D) पाप्पाति
2. माँ कहानी किसने लिखा है
(A) ईश्वर पेटलीकर का
(B) श्रीनिवास का
(C) सातकौड़ी होता का
(D) सुजाता का
3. ‘माँ’ शीर्षक कहानी को किसने संपादित एवं अनूदित किया है?
(A) गोपाल सिंह ने
(B) गिरिजा गोपाल ने
(C) गोपालदास नागर ने
(D) गोपाल सिंह ‘नेपाली’ ने
4. माँ की कितनी संतानें हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
5. माँ को कितनी पुत्रियाँ थी?
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
6. माँ को कितनी पुत्र थे?
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
7. मंगु के अलावा उसकी माँ को कितनी संताने थी?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक
8. मंगु की बड़ी बहन कौन थी?
(A) कुसुम
(B) सुजाता
(C) कमु
(D) मंगम्मा
9. जन्म से ही पागल है-
(A) लक्ष्मी
(B) पाप्पाति
(C) सीता
(D) मंगु
10. मंगु जन्म से ही थी।
(A) पागल
(B) चंचल
(C) अंधी
(D) गूंगी
11. मंगु कब से पागल है?
(A) पाँच साल से
(B) तीन साल से
(C) दो साल से
(D) जन्म से
12. मंगु को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखकर बुलवाया?
(A) बड़े पुत्र को
(B) छोटे पुत्र को
(C) बड़ी बहू को
(D) छोटी बहू को
13. ‘माँ’ शीर्षक कहानी में किसने अपने बड़े पुत्र को घर आने के लिए पत्र लिखवाया?
(A) माँ जी ने
(B) छोटे पुत्र ने
(C) कमु ने
(D) पड़ोसी ने
14. माँ जी किसे गौशालाओं की उपमा देती थी?
(A) घर को
(B) अस्पताल को
(C) विद्यालय को
(D) मंदिर को
15. मंगु की माँ अस्पताल के लिए किसकी उपमा देती थी?
(A) धर्मशाला की
(B) गौशाला की
(C) पाठशाला की
(D) नृत्यशाला की
16. मंगु को अस्पताल में भर्ती करने के लिए माँ के पुत्र ने किसका आर्डर प्राप्त किया?
(A) डॉक्टर से
(B) मजिस्ट्रेट से
(C) सिविल सर्जन से
(D) पुलिस से
17. पागलों के अस्पताल में उपद्रवी मरीजों को कैसे रखा जाता था?
(A) बाँधकर
(B) स्वतंत्र
(C) कमरे में बंदकर
(D) ऊँचे स्थान पर
18. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के कथाकार हैं?
(A) मलयालम
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) भोजपुरी
19. ‘रात में रोशनी जलती रहने से इसे नींद नहीं आती’- यह किसने कहा?
(A) भाई ने
(B) बहन ने
(C) दादी ने
(D) माँ ने
20. कौन महीना माँ जी का आशा-भरा महीना था?
(A) पूस
(B) माघ
(C) अगहन
(D) कार्तिक
22. तीन गोरे निष्णात डॉक्टरों ने एकमत होकर मंगु के पागलपन का क्या निदान प्रकट किया?
(A) इलाज संभव है
(B) कुछ कहा नहीं जा सकता
(C) पागलपन मिटाना संभव नहीं
(D) इलाज की आवश्यकता नहीं है
23.कौन-सा महीना 'माँ' के लिए आराध्यदेव बन गया था?
(A) चैत
(B) वैशाख
(C) ज्येष्ठ
(D) अगहन
24. मंगु की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी?
(A) बंधन
(B) मुक्ति
(C) छुटकारा
(D) संतोष
25. 'काला पानी' किसका लोकप्रिय उपन्यास है
(A) सातकोड़ी होता
(B) सुजाता
(C) साँवर दइया
(D) ईश्वर पेटलीकर
26. 'अंदर किसी को देखने जाने का नियम नहीं हैं- यह किसने कहा?
(A) मेट्रन ने
(B) मजिस्ट्रेट ने
(C) परिचारिका ने
(D) डॉक्टर ने
27. 'माँ कितने बजे रात को हॉस्पिटल से घर लौटकर आई?
(A) 8 बजे सुबह में
(B) 10 बजे दोपहर में
(C) पौने 11 बजे रात्रि में
(D) 4 बजे भोर मँ
28. 'माँ' किस भाषा से अनूदित कहानी है?
(A) गुजराती
(B) भोजपुरी
(C) मगही
(D) हिन्दी
29. मंगु को लोग कहाँ भर्ती करने की सलाह देते थे?
(A) गौशाला
(B) पाठशाला
(C) कारागार
(D) अस्पताल
30. ईश्वर पेटलीकर कहाँ के लोकप्रिय कथाकार हैं?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) आसाम
(D) झारखंड
31. शहर के कन्या विद्यालय में पढ़नेवाली गाँव की एक लड़की पागल हो गई थी, उसका नाम क्या था ?
(A) कुसुम
(B) बबली
(C) प्रिंयका
(D) तनुजा
32. मजिस्ट्रेट से ऑर्डर किसलिए प्राप्त कर लिया गया?
(A) अस्पताल में भर्ती के लिए
(B) बस पकड़ने के लिए
(C) शहर जाने के लिए
(D) सरकारी सुविधा प्राप्ति हेतु
33. किसने जिंदगी में पहली बार अस्पताल का विरोध नहीं किया?
(A) मंगु ने
(B) माँ ने
(C) वल्लि अम्माल ने
(D) सभी गलत हैं
- ढहते विश्वास | पाठ -2 | OBJECTIVE QUESTION
- दही वाली मंगम्मा | पाठ -2 | OBJECTIVE QUESTION
- नगर कहानी | पाठ -4 | OBJECTIVE QUESTION
- धरती कब तक घूमेगी | पाठ – 5 | OBJECTIVE