naubatkhane mein ibadat objective : नौबतखाने में इबादत ऑब्जेक्टिव
हेलो फ्रेंड आज के इस पोस्ट में बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के हिंदी का पाठ 11 नौबत खाने में इबादत के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न पढ़ सकते हैं और यह सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न सीधे आपके फाइनल बोर्ड परीक्षा में आते हैं तो कृपया करके इसे आप लोग जरूर याद (naubatkhane mein ibadat objective) कर लीजिएगा और इसका रिवीजन आप लोग बार-बार जरूर करिएगा
1. नौबतखाने में इबादत पाठ के केंद्र में है- [2019AII]
(A) बिरजू महाराज
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) जाकिर हुसैन
(D) हमारी नींद
Ans=B
2. कविता नहीं है-
(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans=C
3. ‘इबादत’ का अर्थ है- [2019A1]
(A) उपासना
(B) इठलाना
(C) ईट
(D) ईख
Ans=A
4. ‘सुषिर बाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है- [2024A11, 2019AII]
(A) तबला को
(B) बाँसुरी को
(C) ढोलक को
(D) शहनाई को
Ans=D
(naubatkhane mein ibadat objective)
5. ‘बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है- [2024ΑΙ, 2019AII]
(A) बाँसुरी से
(B) हारमोनियम से
(C) तबला से
(D) शहनाई से
Ans=D
6. रसूलनबाई थी [2020AII]
(A) कवयित्री
(B) कथा साहित्य
(C) गायिका
(D) नर्तकी
Ans=C
7. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम था- [2020AII]
(A) नसरूद्दीन
(B) समसुद्दीन
(C) कमरुद्दीन
(D) अमीरूद्दीन
Ans=C
8. काशी किसकी पाठशाला है? [2020AII]
(A) संस्कृति की
(B) नृत्य की
(C) नर्तन की
(D) वादन की
Ans=A
(naubatkhane mein ibadat objective)
9. कुमार गन्धर्व क्या हैं? [2020AII]
(A) कथाकार
(B) गीतकार
(C) शास्त्रीय गायक
(D) चित्रकार
Ans=C
10. ‘अमीरुद्दीन’ नाम किसका था? [2022AI]
(A) मिठ्ठन मियाँ का
(B) बिस्मिल्ला खाँ का
(C) अलीवख्श का
(D) जमाल शेख का
Ans=B
11. ‘ड्योढ़ी पर आलाप’ शीर्षक काव्य-संग्रह किसकी रचना है? [2022AI]
A) अनामिका
(C) जीवनानंद दास
(B) वीरेन डंगवाल
(D) यतींद्र मिश्र
Ans=D
12. अरब देश में फूंककर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र, जिसमें नाड़ी (रीड) होती है, को क्या कहते हैं? [2021AII]
(A) नय
(B) लय
(C) राग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans=A
(naubatkhane mein ibadat objective)
13. ‘काशी’ में मरण भी माना गया है 2022A1]
(A) अमंगल
(B) कठिन
(C) अशुभ
(D) मंगल
Ans=D
14. यतीन्द्र मिश्र ने गीतकार गुलजार की कविताओं का संपादन किस नाम से किया है? [2022AI, 2024AIJ
(A) यार जुलाहे
(B) यदा-कदा
(C) गिरिजा
(D) थाती
Ans=A
15. बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है? [2018AII, 2020AII, 2022AII]
(A) ईद
(B) बकरीद
(C) मुहर्रम
(D) मिलाद
Ans=C
16. दक्षिण भारत में मंगल ‘नागस्वरम्’ की तरह शहनाई, किसकी मंगलध्वनि का संपूरक है? [2023AI]
(A) चैता की
(B) पर्वगीत की
(C) श्रमगीत की
(D) प्रभाती की
Ans=D
(naubatkhane mein ibadat objective)
17 . “मरते दम तक न शहनाई छूटेगी न काशी”-यह कथन किसका है? [2023AI]
(A) बिस्मिल्ला खाँ का
(B) बुद्धादित्य मुखर्जी का
(C) पंडित रामसहाय मिश्र का
(D) मोहम्मद खान का
Ans=A
18. ‘नसीहत’ शब्द का अर्थ क्या है? [2023A1]
(A) लालसा
(B) शिक्षा
(C) शिष्ट तरीका
(D) आराम
Ans=B
19. ‘नौबतखाने में इबादत’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है? [2018A1, 2023AII]
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) व्यक्तिचित्र
(D) साक्षात्कार
Ans=C
20. अमीरुद्दीन के बड़े भाई का नाम क्या था? [2024AI]
(A) अलीबख्श
(B) सादिक हुसैन
(C) शम्सुद्दीन
(D) मुजफ्फर अली
Ans=C
(naubatkhane mein ibadat objective)
21. किस स्थान पर मरण भी मंगल माना गया है? [2024AI]
(A) काशी में
(B) पटना में
(C) राँची में
(D) रायपुर में
Ans=A
22. किसकां जन्म संगीत प्रेमी परिवार में हुआ था? [2024AII]
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी का
(B) यतीन्द्र मिश्र का
(C) बिस्मिल्ला खाँ का
(D) अमरकान्त का
Ans=C
1.नौब तखाने में इबादत पाठ के लेखक कौन है ?
(A) यातीन्द्र मिश्र
(B) अशोक वाजपेयी
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) अमरकांत
Ans= A
2.नौबतखाने में इबादत पाठ के केंद्र में कौन है ?
(A) बिरजू महाराज
(B) बिस्मिल्ला खां
(C) जाकिर हुसैन
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans=B
3.इबादत का अर्थ क्या होता है ?
(A) उपासना
(B) इठलाना
(C) रोजा
(D) ईख
Ans= A
(naubatkhane mein ibadat objective)
4.सुषिर वधों में शाह की उपाधि किसे प्राप्त है ?
(A) तबला को
(B) बाँसुरी को
(C) ढोलक को
(D) शहनाई को
Ans=D
5.बिस्मिल्ला खां का संबंध किससे है ?
(A) तबला से
(B) बाँसुरी से
(C) ढोलक से
(D) शहनाई से
Ans=D
6.बिस्मिल्ला खाँ का जन्म कहाँ और कब हुआ था ?
(A) पटना 1910
(B) डुमराव 1916
(C) काशी 1920
(D) कानपुर 1921
Ans=B
7.बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई से किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है ?
(A) ईद
(B) बकरीद
(C) मुहर्रम
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans=C
8.बिस्मिल्ला खाँ का असली नाम क्या था ?
(A) कमरुदीन
(B) शम्शुदीन
(C) बहादुर
(D) काशु
Ans=A
(naubatkhane mein ibadat objective)
9.बिस्मिल्ला खाँ रियाज करने के लिए कहाँ जाते थे
(A) दादा के पास
(B) नाना के पास
(C) विश्वनाथ मंदिर
(D) बालाजी मंदिर
Ans= D
10.भारत सरकार ने बिस्मिल्ला खाँ को किस पुरुष्कार से नवाजा ?
(A) पद्मश्री
(B) भारतरत्न
(C) बिहार रत्न
(D) शहनाई रत्न
Ans= B
11.कुलसुम कौन थी ?
(A) लेखिका
(B) गायिका
(C) नायिका
(D) हलवाईन
Ans= D
12.बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम क्या था ?
(A) रियाजुल हुसैन
(B) असगर हुसैन
(C) सादिक हुसैन
(D) आफताब हुसैन
Ans= C
13.रसूलन बाई कौन थी ?
(A) नर्तकी
(B) कवयित्री
(C) लेखिका
(D) गायिका
Ans= D
14.सुषिर वाध किसे कहते है ?
(A) जिसे फूंक फूंक कर बजाया जाए
(B) जिसे पीटकर बजाया जाए
(C) जिसे हाथ से बजाया जाए
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans= A
(naubatkhane mein ibadat objective)
15.फटा सुर न बक्शे कौन न कहते है ?
(A) सादिक हुसै
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) असगर हुसैन
(D) बिरजू महाराज
Ans= B
16.रीड किससे बनता है ?
(A) प्लास्टिक
(B) बांस
(C) नरकट
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans= C
17.बिस्मिल्ला खाँ का सिर किसकी इबादत में झुकता है
(A) अल्लाह के
(B) विश्वनाथ के
(C) सुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans=C
18.काशी किसकी पाठशाला है ?
(A) संस्कृति की
(B) नृत्य की
(C) नर्तन की
(D) वादन की
Ans=A
19.बिस्मिल्ला खाँ दशको से कौन सा दुआ ईश्वर से माँग रहे थे ?
(A) सुख सुविधा की
(B) सम्मान की
(C) सच्चे सुर की नेमत की
(D) मुक्ति की
Ans=C
20.बालाजी मंदिर काशी में किस घाट पर स्थित है ?
(A) अस्सी घाट
(B) पंचगंगा घाट पर
(C) हरिश्चंद्र घाट पर
(D) इनेम से कोई नहीं
Ans= B
21. “मरते दम तक न शहनाई छूटेगी न काशी” – यह कथन किसका है ?
(a) बिस्मिल्ला खाँ का
(b) बुद्धादित्य मुखर्जी का
(c) पंडित रामसहाय मिश्र का
(d) मोहम्मद खान का
Ans= A
22.सुषिर बाध्यों में गिना जाता है :
(a) सारंगी को
(b) हरमोनियम को
(c) शहनाई को
(d) सभी को
Ans= C
23. सुलोचना कौन थी ?
(a) अभिनेत्री
(c) गायिका
(b) मंत्री
(d) नर्तकी
Ans= A
24. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ ?
(a) 14 जुलाई, 2005
(b) 27 मई, 2006
(c) 18 जनवरी, 2004
(d) 21 अगस्त, 2006
Ans= D
25. ‘नरकट’ का प्रयोग किस वाद्य यंत्र में होता है ?
(a) शहनाई
(b) मृदंग
(c) ढोल
(d) बिगुल
Ans= A
(naubatkhane mein ibadat objective)
26. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?
(a) शहनाई बजाने का
(b) ढोल बजाने का
(c) गाना गाने का
(d) फिल्म देखने का
Ans= A
27. बिस्मिल्ला खाँ को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ?
(a) चार आना
(b) बारह आना
(c) आठ आना
(d) सोलह आना
Ans= B
28. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे ?
(a) मंदिर में
(b) गुरुद्वारा में
(c) मस्जिद में
(d) चर्च में
Ans= A
29. बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था ?
(a) सादिक हुसैन
(B) अमीरुद्दीन
(C) शम्सुद्दीन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans= C
(naubatkhane mein ibadat objective)
30. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ ?
(a) 1975 ई० में
(B) 1977 ई० में
(C) 1976 ई० में
(d) 1978 ई० में
Ans= B
31. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) अयोध्या, उत्तर प्रदेश
(b) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(c) डुमराँव, बिहार
(d) भागलपुर, बिहार
Ans= A
32. ‘कमरूद्दीन’ नाम किसका था ?
(a) मिट्ठन मियाँ का
(b) बिस्मिल्ला खाँ का
(c) अलीबख्श का
(d) जमाल शेख का
Ans= B
33. ‘यदा-कदा’ किस लेखक की काव्य-संग्रह है?
(a) बिस्मिल्ला खाँ
(b) गुणाकर मूले
(c) यतीन्द्र मिश्र
(d) शम्सुद्दीन
Ans= C
(naubatkhane mein ibadat objective)
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें | LINK |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े | JOIN |
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े | JOIN |