shram vibhajan aur jati pratha objective question (श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन)

shram vibhajan aur jati pratha objective question (श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन)

shram vibhajan aur jati pratha objective question (श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन)

श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ( shram vibhajan aur jati pratha objective ) यहाँ से आपलोग क्लास 10 हिन्दी गोधूलि भाग 2 के प्रथम पाठ श्रम विभाजन और जाती प्रथा का सभी OBJECTIVE और SUBJECTIVE प्रश्न और उसका उत्तर पढ़ सकते है

shram vibhajan aur jati pratha objective question,shram vibhajan aur jati prath objective,shram vibhajan aur jati prath objective class 10,shram vibhajan aur jati pratha,shram vibhajan aur jati prath,shram vibhajan aur jaati pratha class 10th,matric exam shram vibhajan aur jaati pratha,class 10th hindi vvi objective qeustion,class 10th

1. श्रम विभाजन और जाती प्रथा किसने लिखा है

(A) रामविलस शर्मा

(B) भीमराव अंबेडकर

(C) नलिन विलोचन शर्मा

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

 

2. भीम राव अंबेडकर का जन्म किस गॉव में हुआ है

(A) पीहू

(B) सिहू

(C) महू

(D) टंकारा

 

श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

3.भीम राव अंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ है

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) दिल्ली

उत्तर देखें— (A) मध्य प्रदेश

4.भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ था

(A) 14 अप्रैल 1889

(B) 14 अप्रैल 1890

(C) 14 अप्रैल 1891

(D) 14 अप्रैल 1892

उत्तर देखें— (C) 14 अप्रैल 1891

5. भीमराव अंबेडकर का मृत्यु कब और कहाँ हुआ था

(A) 1956 दिल्ली

(B) 1858 दिल्ली

(C) 1956 मध्य प्रदेश

(D) 1992 कोलकत्ता

(A) 1956 दिल्ली

6. भीमराव अंबेडकर के माता का नाम क्या है

(A) भीमा बाई

(B) सीमा बाई

(C) गीता बाई

(D) रीना बाई

(A) भीमा बाई

7. भीमराव अंबेडकर के पिता का नाम क्या है

(A)  रामजी सकपाल

(B)  रामदेव सकपाल

(C) राधेराम सकपाल

(D) मदन सकपाल

(A)  रामजी सकपाल

8. भीमराव अंबेडकर का जन्म किस परिवार में हुआ था

(A)  क्षत्रिय

(B) दलित

(C) ब्राहमन

(D) वैश्य

(B) दलित

9. आदर्श समाज किसपे आधारित होगा

(A)  स्वतंत्रता पर

(B) समानता पर

(C) बंधुत्व पर

(D) सभी पर

(D) सभी पर

10. किसने कहा आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रांतित्व पर आधारित होगा

(A)  भीमराव अम्बेडर

(B) गुणाकार मुले

(C) रामविलस शर्मा

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(A)  भीमराव अम्बेडर

11. भीमराव अंबेडकर के अनुसार आर्थिक पहलू से भी खतरनाक क्या है

(A)  सती प्रथा

(B) जाती प्रथा

(C) वाल विवाह

(D) दहेज प्रथा

(B) जाती प्रथा

12. भारत में बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है

(A)  सती प्रथा

(B) दहेज प्रथा

(C) जाती प्रथा

(D) बाल विवाह प्रथा

(C) जाती प्रथा

13. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा” यह किसने कहा ?

(A) मैक्स मूलर

(B) भीमराव अम्बेदकर

(C) बिरजू महाराज

(D) अज्ञेय

(B) भीमराव अम्बेदकर

14. भारत की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस व्यवस्था में संभव है

(A) सामन्तवादी व्यवस्था

(B) पूँजीवादी व्यवस्था

(C) समाजवादी व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) समाजवादी व्यवस्था

15. डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) महू, मध्यप्रदेश

(B) गोरखपुर, उत्तरप्रदेश

(C) डुमराँव, बिहार

(D) दानकुनी, पश्चिम बंगाल

(A) महू, मध्यप्रदेश

16. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है-

(A) जाति- प्रथा

(B) दहेज-प्रथा

(C) अशिक्षा

(D) भ्रष्टाचार

(A) जाति- प्रथा

17. भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व प्रत्यक्ष कारण क्या है

(A) सती-प्रथा

(C) जाति प्रथा

(B) दहेज प्रथा

(D) बाल-विवाह प्रथा

(C) जाति प्रथा

18. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है

(A) कार्य-कुशलता के लिए

(B) भाई चारे के लिए

(C) रूढ़िवादिता के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) कार्य-कुशलता के लिए

19. जाति -प्रथा श्रम विभाजन के साथ-साथ किसका रूप लिए हुए है

(A) स्वतंत्रता का

(B) भ्रातृत्व का

(C) श्रमिक विभाजन

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) श्रमिक विभाजन

shram vibhajan aur jati pratha objective question

20. ‘श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?

(A) जेनेसिस एण्ड डेवलपमेंट

(B) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म

(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

(D) हू आर शूद्राज

(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

21. ‘श्रम-विभाजन और जाति-प्रथा के लेखक हैं-

(A) रामविलास शर्मा

(B) भीमराव अम्बेडकर

(C) गुणाकर मूले

(D) महात्मा गाँधी

(B) भीमराव अम्बेडकर

22. ‘मूक नायक’ क्या है ?

(A) अखबार

(B) पुस्तक जाति प्रथा किस प्रकार का

(C) पत्रिका

(D) कहानी संग्रह

(C) पत्रिका

23. श्रम-विभाजन है ?

(A) अस्वाभाविक

(B) प्राकृतिक

(C) स्वाभाविक

(D) संवैधानिक

(A) अस्वाभाविक

24. भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में हम किन्हें जानते हैं ?

(A) महात्मा गाँधी को

(B) डॉ० भीमराव अम्बेडकर को

(C) जवाहरलाल नेहरू को

(D) सुभाषचन्द्र बोस को

(B) डॉ० भीमराव अम्बेडकर को

25. जाति प्रथा के अनुसार श्रम-विभाजन का आधार क्या है

(A) मनुष्य की रूचि

(B) रोजगार सृजन

(C) पैतृक पेशा

(D) कौशल क्षमता

(C) पैतृक पेशा

26. डॉ० भीमराव अम्बेडकर के माता का क्या नाम था

(A) रानी बाई

(B) कुन्ती बाई

(C) शीला बाई

(D) भीमा बाई

(D) भीमा बाई

27. श्रम विभाजन और जाति-प्रथा शीर्षक किनके द्वारा हिंदी में रूपांतरित है

(A) डॉ० भीमराव अंबेदकर

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) ललई सिंह यादव

(D) नलिन विलोचन शर्मा

(C) ललई सिंह यादव

28. आधुनिक मनु कहा गया है-

(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को

(B) महात्मा गाँधी को

(C) सच्चिदानंद सिन्हा को

(D) डॉ० भीमराव अंबेडकर को

(D) डॉ० भीमराव अंबेडकर को

29. ‘श्रम विभाजन और जाति-प्रथा’ के लेखक कौन हैं ?

(A) डॉ० राममनोहर लोहिया

(B) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

(C) महात्मा गाँधी

(D) डॉ॰ सम्पूर्णानन्द

(B) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

30. डॉ. अम्बेडकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया था ?

(A) उज्ज्वल भारत

(B) उड़ता भारत

(C) बहिष्कृत भारत

(D) पुरस्कृत भारत

(C) बहिष्कृत भारत

 

32. डॉ. अम्बेडकर ने पी-एच० डी० की उपाधि कुब प्राप्त की ?

(A) 1920 ई० में

(B) 1918 ई० में

(C) 1916 ई. में

(D) 1914 ई० में

(C) 1916 ई. में

33. ‘द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है ?

(A) भीमराव अम्बेदकर की

(B) राममनोहर लोहिया की

(C) महात्मा गाँधी की

(D) सुखदेव की

(A) भीमराव अम्बेदकर की

matric exam shram vibhajan aur jaati pratha

34. …………पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है।

(A) श्रम विभाजन

(B) जाति-प्रथा

(C) प्रत्यक्ष

(D) लोकतंत्र

35. आर्थिक पहलू से भी जाति-प्रथा

(A) लाभदायक हैं ।

(C) हानिकारक

(B) अनुकूल

(D) इनमें से सभी

36. डॉ० भीमराव अंबेडकर की रचना है-

(A) संत परंपरा और साहित्य

(B) द राइट एंड फॉल ऑफ द हिन्दू वीमेन

(C) विचार और वितर्क

(D) भारतीय लिपियों की कहानी

37. आधुनिक सभ्य समाज ‘कार्यकुशलता’ के लिए आवश्यक मानता है-

(A) श्रम विभाजन

(B) धन-विभाजन

(C) जन-विभाजन

(D) जाति-विभाजन

38. डॉ० भीमराव अम्बेडकर की रचनात्मकता के प्रेरक व्यक्ति थे-

(A) महात्मा गाँधी

(B) ज्योतिबा फूले

(C) गोपालकृष्ण गोखले

(D) स्वामी विवेकानन्द

39. किनके प्रोत्साहन पर बाबा साहेब उच्चतर शिक्षा हेतु न्यूयॉर्क गए ?

(A) काशी नरेश

(B) पाटियाला नरेश

(C) बड़ौदा नरेश

(D) दरभंगा नरेश

40. ‘बुद्धा एण्ड हिज धम्म’ के लेखक कौन हैं ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) बिरजू महाराज

(C) महात्मा गाँधी

(D) डॉ० भीमराव अम्बेडकर

shram vibhajan aur jati prath objective class 10

41. डॉ० भीमराव अम्बेडकर के पिता का क्या नाम था

(A) रामदेव सकपाल

(B) रामजी सकपाल

(C) रामकिशुन सकपाल

(D) राधेराम सकपाल

42. डॉ० भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?

(A) 1956, दिल्ली में

(B) 1957, मध्यप्रदेश में

(C) 1958, वाराणसी में

(D) 1959, बिहार में

43. ‘जातिवाद’ के पोषकों द्वारा श्रम-विभाजन किसका दूसरा रूप माना जाता है ?

(A) मजदूरी प्रथा

(B) जाति प्रथा

(C) बाल मजदूरी प्रथा

(D) समरसता

44. डॉ. अम्बेदकर का ‘वाङ्मय’ हिन्दी के कितने खण्डों में प्रकाशित हो चुकी है ?

(A) 15 खण्डों में

(B) 17 खण्डों में

(C) 19 खण्डों में

(D) 21 खण्डों में

45. लेखक की दृष्टि में विडम्बना की बात क्या है ?

(A) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है

(B) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं

(C) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है।

(D) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है।

46. डॉ. अम्बेदकर की दृष्टि में भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है ?

(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह

(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह

(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह

(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

47. भारत की जाति प्रथा की विशेषता है-

(A) यह रोजगारवर्धक है।

(B) यह श्रमिकों का स्वाभाविक विभाजन है।

(C) यह श्रमिकों का अस्वाभाविक विभाजन है।

(D) यह वर्ग-विभेद दूर करता है।

48. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?

(A) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो

(B) जिसमें सभी धनी हों

(C) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हों

(D) जिसमें सभी स्वस्थ हों

49. ‘मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) यतीन्द्र मिश्र

(C) भीमराव अम्बेदकर

(D) अमरकांत

50. भारत में जाति-प्रथा का मुख्य कारण क्या है ?

(A) बेरोजगारी

 (B) गरीबी

(C) उद्योग धंधों की कमी

(D) अमीरी

51. जाति-प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों ?

(A) भेदभाव के कारण

(B) शोषण के कारण

(C) गरीबी के कारण

(D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण

52. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?

(A) इटली

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) न्यूयार्क

(D) दक्षिण कोरिया

53. अम्बेदकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे

(A) बुद्ध

(B) ज्योतिबा फुले

(C) कबीर

(D) इनमें से सभी

54. जाति-पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ ?

(A) 1942 ई० में

(B) 1940 ई० में

(C) 1936 ई० में

(D) 1938 ई० में

 55. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?

(A) कहानी

(B) निबंध

(C) भाषण

(D) साक्षात्कार

56. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?

(A) भीमराव अम्बेदकर

(B) राजगोपालाचारी

(C) ज्योतिबा फूले

(D) महात्मा गाँधी

57. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?

(A) कार्य-कुशलता के लिए

(B) भाईचारे के लिए

(C) रूढ़िवादिता के लिए

(D) इनमें से कोइ नहीं

58. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?

(A) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म

(B) जेनेसिस एंड डेवपलमेंट

(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

(D) हू इज शूद्राज

59. लेखक को इस युग में कहाँ पर बिडंबना दिखाई दिया :

(A) जातिवाद में

(B) नारीवाद में

(C) निर्विवाद में

(D) परिवाद में

hindi class 10 vvi objective bihar board

60. ‘द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म’ किनकी रचना है ?

(A) भीमराव अम्बेदकर

(B) महात्मा गाँधी

(C) राममनोहर लोहिया

(D) सुखदेव

61. जाति-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक कारण बनी हुई है :

(A) प्रत्यक्ष

(B) प्रमुख

(C) (a) और (b) दोनों  

(D) इनमें से कोई नहीं

 

हमारा YOUTUBE चैनल  SUBJECTIVE
हमारा WHATSAPP नंबर  8789307304

 

hindi class 10 vvi objective bihar board,hindi class 10th vvi objective bihar board,hindi ka objective bihar board,hindi 10th class vvi objective bihar board 2024,10th ka objective question,10th ka vvi objective question,10th ka objective question 2024,10 class hindi ka objective,hindi class 10 ka objective vvi,hindi class 10 vvi objective 2024,10th ka hindi ka objective,10th ka objective hindi,hindi class 10 bihar board objective,hindi ka objective

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page