प्रश्न 1 . सौर ऊर्जा के दो लाभ बताएँ ।
उत्तर- (i) इसके उपयोग से पर्यावरण में तनिक भी प्रदूषण नहीं होता ।
(ii) यह सीमित मात्रा में उपलब्ध है तथा मुफ्त ही प्राप्त होती है।
प्रश्न 2 . ऊर्जा के अनवीकरणीय संसाधन कौन-कौन हैं ? [2016A]
उत्तर- कोयला, पेट्रो ऊर्जा के अनवीकरणीय संसाधन निम्नलिखित हैं—लियम, लकड़ी, प्राकृतिक गैस आदि ।
प्रश्न 3 . जीवाश्मी ईंधन किसे कहते हैं? जीवाश्मी ईंधन की क्या-क्या हानियाँ हैं? [2018A, 2014A, NCERT]
उत्तर – वह दहनशील पदार्थ जो पेड़-पौधे तथा जानवरों के अवशेष से प्राप्त, जो लाखों वर्ष पूर्व पृथ्वी की गहराई में दब गए थे से प्राप्त होता है, जीवाश्मी ईंधन कहलाता है। जैसे-कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस ।
जीवाश्मी ईंधन की हानियाँ–
(i) जलने से पर्यावरण प्रदूषित होता है।
(ii) जलने से CO, निकलता है जिससे ग्रीन हाउस पर प्रभाव पड़ता है।
(iii) जलने से उत्पन्न अवयवों से अम्लीय वर्षा होती है। अनवीकरणीय हैं।
प्रश्न 4 . आदर्श ईंधन क्या है ? इनकी विशेषताएँ लिखें। [2016C]
उत्तर- जिस ईंधन का ऊष्मीय मान अधिक हो तथा धुआँरहित हो। उसे आदर्श ईंधन कहते है
आदर्श ईंधन की निम्नांकित विशेषताएँ हैं
(1) जिसका ऊष्मीय मान ज्यादा हो ।
(ii) जो सस्ता तथा आसानी से उपलब्ध हो ।
(iii)जिससे ऊष्मा की प्राप्ति अधिक हो।
(iv)जो जलने में सुगम हो।
प्रश्न 5 . नाभिकीय ऊर्जा किसे कहते हैं ? दो ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखें। [2020A, M.D., Set-II : 2011]
उत्तर– नाभिकीय अभिक्रियाओं, अर्थात् नाभिकीय विखण्डन तथा नाभिकीय संलयन के फलस्वरूप प्राप्त ऊर्जा को नाभिकीय ऊर्जा कहते हैं।
दो ऊर्जा स्रोतों के नाम निम्नलिखित हैं-
(i) सूर्य और
(ii) कोयला।
प्रश्न 6 . नाभिकीय संलयन से आप क्या समझते हैं ? [2016C]
उतर- जब दो हल्के नाभिक आपस में संयोग करके एक भारी नाभिक का निर्माण करते है उसे नाभिकीय संलयन कहते है
प्रश्न 7 . नाभिकीय विखंडन क्या है ? [2016,2014C]
उत्तर– जब एक भारी नाभिक टूट कर दो या दो से अधिक छोटे नाभिकों का निर्माण करता है उसे नाभिकीय विखंडन कहते है
प्रश्न 8 . जीवाश्म ईंधन किस प्रकार बने थे? [2016C]
उत्तर— जीवाश्म ईंधन उन पेड़-पौधों के अवशेषों तथा जंतु अवशेषों से बने हैं जो करोड़ों वर्षों तक पृथ्वी की सतह के नीचे गहरे दबे हुए थे। पृथ्वी के अन्दर दबकर तलछट से ढंक जाने के कारण इन जीव-अवशेषों को वायु की ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पाती थी। ऑक्सीजन की अनुपस्थिति तथा दाब, ताप और बैक्टीरिया के मिले-जुले प्रभाव से पेड़-पौधों तथा जंतुओं के दबे हुए अवशेष, कोयले, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस जैसे जीवाश्म ईंधनों में परिवर्तित हो गये।
प्रश्न 9 . अच्छा ईंधन क्या है? [: 2016]
उत्तर- अच्छा ईंधन वह है
(i) जिसका ऊष्मीय मान उच्च हो ।
(ii) जो सस्ता तथा आसानी से उपलब्ध हो ।
(iii) जिससे प्रज्जवलन ताप की प्राप्ति हो।
(iv) जलने में अल्प धुआँ और अधिक ऊष्मा उत्पन्न करता हो ।
प्रश्न 10 . .जीवाश्म ईंधन की क्या हानियाँ हैं ?
उत्तर- (i) जीवाश्म ईंधन प्रकृति में सीमित मात्रा में मौजूद हैं । यदि हम इनका उपयोग इसी प्रकार करते रहेंगे तो जल्दी ही ये समाप्त हो जाएंगे।
(ii) ज्यादा जीवाश्म ईंधन जलाने से वायु में धुएँ तथा अन्य विषैली गैसों की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण वायु-प्रदूषण बढ़ता जा रहा हैं
प्रश्न 10. सौर स्थिरांक किसे कहते हैं ?
उत्तर— पृथ्वी के वायुमंडल की परिरेखा पर सूर्य की किरणों के लम्बवत् स्थित खुले क्षेत्र के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर प्रति सेकेण्ड पहुँचने वाली सौर ऊर्जा को सौर स्थिरांक कहते हैं जबकि इस क्षेत्र को सूर्य से पृथ्वी के बीच की औसत दूरी माना गया है ।
प्रश्न 11. नाभिकीय ऊर्जा का क्या महत्त्व है ?
उत्तर- (i) बड़ी मात्रा में ऊर्जा मुक्त होती है।
(ii) नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग भाप बनाकर विद्युत उत्पन्न करने में किया जाता है।
(ii) ऊर्जा के साथ त्वरित होने वाले कणों के प्रयोग से बड़ी संख्या में शोध किए जाते हैं।
प्रश्न 12. किस आधार पर ऊर्जा स्रोतों का वर्गीकरण निम्नलिखित वर्गों में करेंगे? [2012 A]
उत्तर- (i) ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत : ऐसे स्रोत जो प्रकृति में लगातार बनते रहते हैं तथा असीमित मात्रा में उपलब्ध हैं, नवीकरणीय स्रोतकहलाते हैं । ये ऊर्जा स्रोत कभी समाप्त नहीं होंगे । जैसे—सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा आदि ।
(ii) ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत : ऐसे स्रोत जो प्रकृति में करोड़ों वर्ष की अवधि में धीरे-धीरे बनकर एकत्रित हुए हैं तथा सीमित मात्रा में मौजूद हैं, अनवीकरणीय स्रोत कहलाते हैं । ये ऊर्जा स्रोत एक दिन अवश्य ही समाप्त हो जाएँगे
प्रश्न 13 . घरेलू प्रयोग के लिए बायो गैस को आदर्श ईंधन क्यों माना जाता है?
उत्तर- (i) बायो गैस बिना धुआँ छोड़े जलती है । इसलिए यह वायु को प्रदूषित नहीं करती।
(ii) बायो गैस का ऊष्मीय मान उच्च होता है ।
(iii) बायो गैस के भण्डारण की कोई समस्या नहीं होती क्योंकि यह बायो गैस संयंत्र से पाइपों द्वारा सीधे ही घरों में सप्लाई की जाती है।
(iv) बायो गैस अधिकांश ईंधनों से सस्ती पड़ती है ।
प्रश्न 14 . भू-ऊष्मीय ऊर्जा के उपयोग के कुछ लाभ को लिखें ।
उत्तर- (i) यह नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है ।
(ii) इसमें नाभिकीय संयंत्र की तरह प्रदूषण का खतरा नहीं है ।
(iii) इस ऊर्जा की मात्रा बहुत अधिक है
(iv) इसका दोहन सालो भर हो सकता है ।
(v) इसमें लागत अन्य की तुलना में आधी होती है ।
प्रश्न 15 . सौर कुकर का उपयोग करने के क्या-क्या लाभ तथा हानियाँ है? क्या ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ सौर कुकरों की सीमित उपयोगिता है? (NCERT]
उत्तर-
सौर कुकर के लाभ
(i) ईंधन का कोई खर्च नहीं होता है ।
(ii) पूर्ण रूप से प्रदूषण रहित है।
(iii) किसी प्रकार की गंदगी नहीं फैलती है
सौर कुकर की हानियाँ
(i) बहुत अधिक तापमान उत्पन्न नहीं कर सकता।
(ii) रात के समय काम में नहीं लाया जा सकता।
(ii) बादलों वाले दिन काम नहीं कर सकता।
(iv) यह 100°C-140°C तापमान प्राप्त करने के लिए 2-3 घंटे ले लेता है
प्रश्न 16 . पवन ऊर्जा क्या है ? पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग कितना होना चाहिए?
उत्तर- पवन ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा का एक पर्यावरणीय हितैषी एवं दक्ष स्रोत है। इसमें टरबाईन की आवश्यक चाल को बनाये रखने के लिए पवन की चाल कम से कम 15 किमी/घंटा से अधिक होना चाहिए।
प्रश्न 17 . ईंधन किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए।
उत्तर- जिन पदार्थों को जलाकर ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है, उन्हें ईंधन कहते हैं। ईंधन ठोस, तरल तथा गैस तीनों अवस्थाओं में उपलब्ध होते हैं। जैसे- कोयला, लकड़ी, कोक तथा चारकोल ठोस ईंधन हैं; पेट्रोल, डीजल तथा किरोसीन तरल ईंधन हैं तथा प्राकृतिक गैस और बायोगैस आदि गैस ईंधन हैं।
प्रश्न 18 . ईंधनों का वर्गीकरण उनकी अवस्था के अनुसार किस-किस में किया जा सकता है ? उदाहरण देकर लिखिए।
उत्तर- भौतिक अवस्था के अनुसार ईंधनों का वर्गीकरण तीन अवस्थाओं ठोस, तरल तथा गैस में किया गया है।
ठोस ईंधन- कोयला, कोक, चारकोल, लकड़ी।
द्रव ईंधन- डीजल, पेट्रोल, किरोसीन ।
गैस ईंधन – प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम गैस, कोल गैस, बायोगैस ।
प्रश्न 19 . LPG को अच्छा ईंधन क्यों समझा जाता है ?
उत्तर- LPG को अच्छा ईंधन इसलिए समझा जाता है, क्योंकि
(i) LPG का अधिक कैलोरीमान (46 KI/g) है।
(ii) यह गैस धुआं रहित ज्वाला के साथ जलती है क्योंकि इसमें कोई विषैली गैस उत्पन्न नहीं होती है अर्थात् इससे वायु प्रदूषण नहीं होता है ।
(iii) LPG के दहन के उपरांत कुछ अवशेष नहीं रहता है। अतः वह एकस्वच्छ घरेलू ईंधन है।
(iv) यह ऊष्मा उत्पन्न करने का काम खर्च वाला साधन है।
प्रश्न 20 . बायोगैस क्या है ? इसके अवयवों के नाम लिखें तथा इसके दो उपयोग बताएँ।
उत्तर- बायोगैस यह मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन तथा हाइड्रोजन सल्फाइड का मिश्रण है। इसका मुख्य अवयव मिथेन है जो कि एक उत्तम ईंधन है।
बायोगैस के उपयोग
(i) यह खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में प्रयुक्त होती है।
(ii) यह इंजन चलाने के लिए ईंधन के रूप में प्रयोग की जाती है
(iii) यह सड़क की रोशनी के लिए भी प्रयोग की जाती है।
प्रश्न 21 . स्थितिज ऊर्जा किसे कहते हैं ? उदाहरण देकर स्पष्ट करें।
उत्तर- जो ऊर्जा वस्तु में उसकी स्थिति के कारण या आकार के कारण उपस्थित होती है उसे स्थितिज ऊर्जा कहते हैं । स्थितिज ऊर्जा = mgh
उदाहरण
(i) पानी को टंकी में एकत्रित करने से उसमें स्थितिज ऊर्जा इकट्ठी होती है
(ii) खींचे हुए कमान के तीर में स्थितिज ऊर्जा होती है जो छोड़ने पर गतिज ऊर्जा में बदल जाती है
(iii) घड़ी में चाबी भरने से स्प्रिंग में स्थितिज ऊर्जा आ जाती है जो गतिज ऊर्जा में बदल कर घड़ी को चलाए रखती है।
प्रश्न 22 . गतिज ऊर्जा किसे कहते हैं ? इसके उदाहरण लिखिए।
उत्तर- जो ऊर्जा किसी वस्तु में उसकी गति के कारण उत्पन्न हो उसे गतिज ऊर्जा कहते हैं। गतिशील वस्तु में कार्य करने की क्षमता उसकी गति के कारणहोती है। गतिज ऊर्जा my, जहाँ m = संहति (mass), V= वेग (velocity)
उदाहरण
(1) पाल नाव वायु की गतिज ऊर्जा के द्वारा ही चलती है।
(ii) गतिशील पानी की गतिज ऊर्जा से पन-चक्कियाँ चलाई जाती हैं तथा पवन की गतिज ऊर्जा से पवन चक्कियाँ ।
(ii) बहते पानी की गतिज ऊर्जा से पन-चक्कियाँ चलाई जाती हैं तथा पवन की गतिज ऊर्जा से पवन चक्कियाँ ।
(iv) बंदूक से निकली गोली में ऊर्जा उसकी गति के कारण होती है।