विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव : vidyut dhara ka chumbakiy prabhav objective question
youtube चैनल लिंक | LINK |
1) जो लोहे तथा चुम्बकीय पदार्थ को अपनी ओर आकर्षित करता है उसे क्या कहते है ?
A.चुंबक
B.अचुम्बक
C.लोहा
D.सोना
2) चुंबक के कितने ध्रुव होते है
A.दो
B.तीन
C.चार
D.पांच
3) चुंबक के सजातीय ध्रुव में क्या होता है ?
A.विकर्षण
B.आकर्षण
C.ना आकर्षण और ना विकर्षण
D.इनमे से कोई नहीं
4) चुंबक के विजातीय ध्रुव में क्या होता है ?
A.विकर्षण
B.आकर्षण
C.ना आकर्षण और ना विकर्षण
D.इनमे से कोई नहीं
5) इसमे से चुम्बकीय पदार्थ कौन सा है ?
A.कागच
B.पलास्टिक
C.लोहा
D.पित्तल
6) इसमे से अचुम्बकीय पदार्थ कौन सा है ?
A.निकेल
B.कोबाल्ट
C.लोहा
D.पित्तल
7) छड चुंबक को स्वतंत्रत रूप से लटकाने पर किस दिशा में रुकता है ?
A.उत्तर और दक्षिण
B.पूरब और पश्चिम
C.उत्तर और पूरब
D.दक्षिण और पश्चिम
8) विधुत धरा के चुम्बकीय प्रभाव का खोज किसने किया था ?
A.न्यूटन
B.ओर्स्टेड
C.मैक्सवेल
D.ओम
9) वैसा धारा जो एक ही दिशा में प्रवाहित होता है उसे क्या कहते है ?
A.दिष्ट धारा
B.प्रत्यावर्ती धारा
C.दोनों
D.इनमे से कोई नहीं
10) वैसा धारा जिसका मान बदलता रहता है उसे क्या कहते है ?
A.दिष्ट धारा
B.प्रत्यावर्ती धारा
C.दोनों
D.इनमे से कोई नहीं
11) अतिभारण के समय परिपथ में धारा का मान कितना होता है
A.शुन्य
B.पहले जैसा समान
C.अत्याधिक बढ़ जाता है
D.इनमे से कोई नहीं
12) फ्यूज के तार किस प्रकार के पदार्थ से बना होता है ?
A.जिसका गलनांक कम तथा प्रतिरोध अधिक
B.जिसका गलनांक तथा प्रतिरोध दोनों अधिक
C.गलनांक अधिक तथा प्रतिरोध कम
D.इनमे से कोई नहीं
13) फ्यूज विधुत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है ?
A.श्रेणीक्रम में
B.समानांतर क्रम में
C.किसी भी क्रम में
D.इनमे से कोई नहीं
14) विजली की घंटी किस सिधान्त पे कार्य करता है
A.उष्मीय प्रभाव पे
B.रासायनिक प्रभाव पे
C.चुम्बकीय प्रभाव पे
D.न्यूटन के नियम पे
15) विधुत फ्यूज किस सिधांत पे कार्य करता है ?
A.उष्मीय प्रभाव के
B.रासायनिक प्रभाव के
C.चुम्बकीय प्रभाव के
D.न्यूटन के नियम पे
16) डायनेमो से कैसी धरा प्राप्त होता है ?
A.प्रत्यावर्ती धारा
B.दिष्ट धारा
C.दोनों
D.इनमे से कोई नहीं
17) विधुत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
A.इस्पात
B.पीतल
C.नर्म लोहा
D.सोना
18) स्थायी चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
A.इस्पात
B.पीतल
C.नर्म लोहा
D.सोना
19) चुम्बकीय प्रेरण का खोज किसने किया ?
A.फैराडे ने
B.मैक्सवेल ने
C.एम्पियर ने
D.फ्लेमिंग ने
20) विधुत धरा उत्पन करने वाले युक्ति को क्या कहते है ?
A.मोटर
B.ऐमिटर
C.जनित्र
D.गैल्वेनोमीटर
21) विधुत जनित्र किस सिधांत पे कार्य करता है ?
A.प्रेरित विधुत धारा पर
B.उष्मीय प्रभाव पर
C.रासायनिक प्रभाव पर
D.विधुत चुम्बकीय प्रेरण पर
22) डायनेमो यांत्रिक उर्जा को किस रूप में बदलता है
A.ध्वनि में
B.विधुत उर्जा में
C.सौर उर्जा में
D.रासायनिक उर्जा में
23) घरो में विधुत से दुर्घटना किसके कारण से होता है
A.फ्यूज तार से
B.शर्ट सर्किट से
C.उच्च धारा के प्रवह से
D.कम धारा के प्रवाह से
24) विधुत मोटर विधुत उर्जा को किस रूप में बदलता है
A.यांत्रिक उर्जा में
B.रासायनिक उर्जा में
C.ध्वनी उर्जा में
D.प्रकाश उर्जा में
25) मोमबत्ती रासायनिक उर्जा को किस रूप में बदलता है
A.यांत्रिक उर्जा में
B.प्रकाश उर्जा में
C.ध्वनी उर्जा में
D.प्रकाश उर्जा में
26) सोलर सेल प्रकाश उर्जा को किस रूप में बदलता है
A.यांत्रिक उर्जा में
B.रासायनिक उर्जा में
C.विधुत उर्जा में
D.प्रकाश उर्जा में
27) घरेलु विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग कैसे होता है?
A.लाल
B.हरा
C.पिला
D.काला
28) चुम्बकीय क्षेत्र का SI मात्रक क्या है ?
A.बेबर
B.टेसला
C.फैराडे
D.इनमे से कोई नहीं
29) स्विच किस तार में लगाया जाता है ?
A.गर्म तार में
B.ठंडा तार में
C.अर्थ तार में
D.इनमे से कोई नहीं
30) चुम्बकीय क्षेत्र रेखा किस ध्रुव से निकलता है ?
A.उत्तरी ध्रुव से
B.दक्षिण धुर्व से
C.किसी भी ध्रुव से निकल सकती है
D.इनमे से कोई नहीं
31) मैक्सवेल के दक्षिण हस्त नियम के अनुसार अंगूठा किसकी दिशा को बताता है ?
A.धरा की दिशा
B.चुम्बकीय क्षेत्र
C.बल की दिशा
D.इनमे से कोई नहीं
32) फ्लेमिंग के बाए हस्त नियम में तर्जनी किसकी दिशा को बताता है ?
A.धरा की दिशा
B.चुम्बकीय क्षेत्र
C.बल की दिशा
D.इनमे से कोई नहीं
33) लघुपथन (शार्ट सर्किट) के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है
34) विद्युत चुंबकीय प्रेरक की खोज किसने की थी?
(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल ने
(C) एम्पियर ने
(D) फ्लेमिंग ने
35) डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
36) विद्युत चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है?
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
37) लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत-धारा का मान होगा
(A) बहुत अधिक
(B) बहुत कम
(C) 3 ऐम्पियर
(D) 4 ऐम्पीयर
38) किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र
(A) सभी बिंदुओं पर समान होता है
(B) शून्य होता है
(C) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(D) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर घटता है
39) घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला
40) किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है?
(A) विद्युत जनित्र
(B) विद्युत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर
41) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम में अँगूठा किसकी दिशा का संकेत करता है?
(A) धारा का
(B) चुंबकीय क्षेत्र का
(C) बल का
(D) इनमें से कोई नहीं
42) रेलू वायरिंग में तीन तार होते हैं-गर्म (जीवित), ठंडा (उदासीन) और अर्थ (भूयोजित)। इन तारों के रंग होते हैं क्रमशः
(A) हरा, काला तथा लाल
(B) काला, हरा तथा लाल
(C) लाल, काला तथा हरा
(D) काला, लाल तथा हरा
43) किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव