class 10 bseb online test science Question Bank 2019 1st sitting

class 10 bseb online test science Question Bank 2019 1st sitting | विज्ञान क्वेश्चन बैंक 2019 प्रथम पाली का ऑनलाइन टेस्ट || 40 में से 40 सही कर दो

class 10 bseb online test science Question Bank 2019 1st sitting

मैं सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि मैंने Bihar School Examination Patna 2025 के लिए एक नया Question Bank सेट तैयार किया है। इसमें  विज्ञान 2019 की पहली पाली में पूछे गए सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल हैं। यह प्रश्न आपके लिए 10वीं कक्षा के online test board exam के माध्यम से उपलब्ध होगा। अगर आप Bihar School Examination Patna 2025 की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव या मोहल्ले का नाम रोशन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। अंत में आपको एक विशेष जानकारी मिलेगी जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

दोस्तों आज का यह 10वीं कक्षा का online test board exam खासतौर पर आपके बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें 2011 से 2019 तक के विज्ञान के पिछले वर्षों के प्रश्न शामिल हैं, जो पहले और दूसरे पाली के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित हैं। यह टेस्ट बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 की तैयारी में आपकी मदद करेगा ताकि आप बोर्ड परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकें और टॉपर्स की सूची में जगह बना सकें। हम लगातार सभी विषयों के online test board exam लेते रहते हैं इसलिए रोजाना हमारे साथ जुड़ें और सभी विषयों का रिवीजन करें।

class 10th science question bank 2019 1st shift – How to get 95% marks in Bihar Board Class 10th 2025

दोस्तों, अगर आप बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और 90 से 95% अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जो आपकी पढ़ाई को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इन सुझावों को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इन्हें अपनाकर आप अच्छे अंक पाने की दिशा में बढ़ सकते हैं।

अगर आप इन टिप्स का सही तरीके से पालन करेंगे तो आपको टॉपर बनने का बेहतरीन मौका मिल सकता है। इस अवसर को जाने न दें क्योंकि यही आपको सफलता दिला सकता है। टॉपर बनने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से पढ़ाई करते रहें और हमारी वेबसाइट पर रोज़ाना ऑनलाइन टेस्ट दें और स्टडी मैटेरियल का उपयोग करें। हमारी वेबसाइट पर लगातार नए स्टडी मैटेरियल अपलोड होते रहेंगे, जिससे आपकी पढ़ाई आसान हो जाएगी। इन संसाधनों का उपयोग करके आप बोर्ड परीक्षा में 90 से 95% अंक हासिल करने में सक्षम हो सकते हैं।

bseb class 10th science viral question 2024 – विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए नीचे मिलेगा

कई बार बच्चों को उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल लगता है जिनसे उन्हें डर लगता है। ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि वे उन विषयों का पर्याप्त अभ्यास नहीं करते जिससे उनके अंक कम आते हैं। अगर आपको भी किसी विषय से डर महसूस होता है तो सबसे पहले उसे समझने के लिए होशियारी से अध्ययन करें। शुरुआत से नय चीज़ पढ़ने की बजाय पुराने प्रश्न पत्र देखें और समझें कि कौन से हिस्से सबसे महत्वपूर्ण हैं। इससे आपको आत्मविश्वास मिलेगा और आप उस विषय में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर गणित आपका कमजोर विषय है, तो पहले उसके बुनियादी को अच्छी तरह से समझें और ज्यादा समय दें। इससे गणित में आपकी पकड़ मजबूत होगी।

दोस्तों अगर आप 10वीं कक्षा का online test board exam देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पीले वर्गाकार बॉक्स पर क्लिक करें, जिसमें “स्टार्ट” लिखा होगा। क्लिक करते ही आपका टेस्ट शुरू हो जाएगा। इसमें आपको कक्षा दसवीं विज्ञान के 2019 के प्रथम पाली Question Bank में पूछे गए ऑब्जेक्टिव प्रश्न सम्मिलित है | 


325

Class 10 Science 2019 Question Bank - ये 40 प्रश्न 2019 प्रथम पाली में पूछा गया था - Bihar Board Exam 2025

1 / 40

1) कौन-सा अभिलक्षण वंशागति नहीं है?

2 / 40

2) कवक में पोषण की कौन-सी विधि पाई जाती है?

3 / 40

3) कौन अंतः स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?

4 / 40

4) आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है—

5 / 40

5) कौन-सा अजैव निम्नीकरण कचरा है?

6 / 40

6) निम्नलिखित में से कौन पुनरुदभवन का उदाहरण है?

7 / 40

7) कौन सा कार्बन यौगिक सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?

8 / 40

8) ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं?

9 / 40

9) ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र है—

10 / 40

10) निम्न में से कौन सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है?

11 / 40

11) कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है?

12 / 40

12) फ्लेमिंग के बायांहस्त नियम के अनुसार हाथ की तर्जनी संकेत करती है—

13 / 40

13) निम्न में से कौन सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

14 / 40

14) सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिन्दु है—

15 / 40

15) . पुष्प का नर जनांग कहलाता है—

16 / 40

16) समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या बढ़ने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध—

17 / 40

17) निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करता है?

18 / 40

18) हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं?

19 / 40

19) नई कार्तीय चिन्ह परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिम्ब की दूरी कितनी होती है?

20 / 40

20) खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि—

21 / 40

21) पित्त रस कहाँ से स्त्रावित होता है—

22 / 40

22) . एल्यूमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है—

23 / 40

23) किस लेंस का उपयोग कर दूरदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है?

24 / 40

24) निम्न में से कौन-सा अंग संवेदनशील नहीं है?

25 / 40

25) किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है?

26 / 40

26) निम्न में कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है?

27 / 40

27) समजात अंगों का उदाहरण है—

28 / 40

28) शुद्ध जल का pH मान होता है—

29 / 40

29) विद्युत ऊर्जा का व्यापारिकमात्रक क्या है?

30 / 40

30) तंम्बा की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात में परिवर्तन होता है?

31 / 40

31) निम्न में से कौन सा वह विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित करता है?

32 / 40

32) रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है—

33 / 40

33) निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?

34 / 40

34) निम्न में कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है?

35 / 40

35) निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन सा है?

36 / 40

36) सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?

37 / 40

37) किस प्रकार के दर्पण का उपयोग सामान्यतः  वाहनों का पशच-दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है?

38 / 40

38) कौन-सी गैस जैविक ऊष्मा के लिए उत्तरदायी है?

39 / 40

39) निम्नलिखित में से कौन मलेरिया परजीवी है?

40 / 40

40) मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है?

Whatsapp Channel JOIN kosi study
Telegram Channel JOIN kosi study
You Tube ChannelSUBSCRIBE kosi study

इसका भी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे  —

Class 10 science 2020 online test 2nd sitting
Class 10 science 2020 question bank 1st sitting test
Class 10 science 2019 question bank 2nd sitting test
class 10 bseb online test science Question Bank 2019 1st sitting
Class 10 Science 2018 2nd sitting Question Bank
Class 10 Science 2018 1st sitting Question Bank
Class 10 Science Question Bank 2017 Online Test
Class 10 science 2016 question bank online test
Class 10 science 2015 question bank online test pdf
Class 10 science 2014 question bank online test

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top