Class 10 Science 2018 1st sitting Question Bank | विज्ञान क्वेश्चन बैंक 2018 प्रथम पाली का ऑनलाइन टेस्ट

Class 10 Science 2018 1st sitting Question Bank:- जो भी छात्र 2025 में मैट्रिक की Final board exam देने वाले हैं और सोच रहे हैं कि विज्ञान में 80 में से 80 अंक कैसे लाए तो अगर आपका भी यही सपना है कि कोई भी प्रश्न छूटे नहीं तो आपके लिए एक शानदार प्रश्न बैंक सीरीज़ लेकर आए हैं। इसमें हम कक्षा 10वीं के  विज्ञान 2018 की प्रथम पाली में पूछे गए सभी Objective Questions को इस पोस्ट के माध्यम से आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। जैसा कि आपको पता है सामाजिक विज्ञान 2018 की पहली पाली में 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे और आज के इस टेस्ट में हम उन सभी 40 प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं। इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ें।

science class 10th question bank 2018 1st shift

मैं आप सभी को यह जानकारी देना चाहता हूँ कि बिहार बोर्ड 2025 की परीक्षा में विज्ञान के 80 Objective Questions होंगे जिनमें से आपको केवल 40 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि Final board exam में विज्ञान का कोई भी प्रश्न न छूटे तो आज के धमाकेदार ऑनलाइन टेस्ट को जरूर दें। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कहाँ से करें और बिहार बोर्ड में टॉपर बनने के लिए किन कदमों को अपनाना जरूरी है। पूरी जानकारी आपको आज की इस पोस्ट में मिलेगी तो कृपया शुरू से अंत तक मेरे साथ जुड़े रहें।

10th science question bank 2018

आप जो भी स्कूल में सीखते हैं या हमारे यूट्यूब चैनल से पढ़ते हैं, वही आपकी परीक्षा में आएगा। जब आप स्कूल या कोचिंग से घर लौटें तो यह देखें कि आपको क्या पढ़ना है और क्या आपने उसे अच्छी तरह समझा है। एक अध्याय पूरा करने के बाद उसे ध्यान से दोबारा पढ़ें और उन संभावित प्रश्नों के बारे में सोचें जो परीक्षा में आ सकते हैं। अगर आपको किसी Objective Questions का उत्तर समझ में नहीं आता है, तो अपने शिक्षक से मदद लेने में हिचकिचाएँ नहीं। इसके अलावा आप हमसे भी सवाल पूछ सकते हैं। इसके लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

bihar board 10th science question bank 2018 1st shift

अगर आप दसवीं कक्षा में बिहार टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको सही ढंग से तैयारी और अभ्यास करना ज़रूरी है। सबसे पहले यह तय करें कि आपको टॉपर बनना है और उसके बाद लगातार मेहनत करें। सिर्फ मेहनत करना ही काफी नहीं है, बल्कि एक अच्छा टाइम टेबल और दृढ़ संकल्प भी जरूरी है। अगर आप एक स्मार्ट टाइम टेबल बनाते हैं संघर्ष करते हैं और मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ते तो आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप रोज़ाना हमारे यूट्यूब चैनल पर क्लास लेते हैं और वेबसाइट के जरिए रोज़ टेस्ट देते हैं तो टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

292

Class 10 Science 2018 Question Bank - ये 40 प्रश्न 2018 प्रथम पाली में पूछा गया था - Bihar Board Exam 2025

1 / 40

विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है—

2 / 40

दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?

3 / 40

कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?

4 / 40

निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?

5 / 40

एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंदु का प्रतिबिंब पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ताओं को मापने की जरूरत है—

6 / 40

निम्न में कौन-से समूह में केवल जैव निम्नीकरण पदार्थ हैं?

7 / 40

प्रोपेनोन में उपस्थित  प्रकार्यात्मक समूह है—

 

8 / 40

पोंस, मेडुला और अनुमस्तिष्क —

9 / 40

मानव शरीर की किस्सी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने समूह होते हैं?

10 / 40

निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस विलयन को नीला कर सकता है?

11 / 40

लघुपथन (शॉर्ट सर्किट) के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान—

12 / 40

निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों की सफेदी करने के लिए किया जाता है?

13 / 40

पादप में जाइलम उत्तरदायी है—

14 / 40

कौन सा पादप हार्मोन पत्तियों के मुरझाने के लिए उत्तरदायी है?

15 / 40

किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र—

16 / 40

किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसीय लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?

17 / 40

हृदय से रक्त (रूधिर ) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है—

 

18 / 40

पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

19 / 40

सौर कूकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयोगी होता है?

20 / 40

आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्वों का गुण धर्म—

21 / 40

ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभर्मन के पश्चात परिवर्तन होता है?

22 / 40

शुक्राणु  का निर्माण होता है—

 

23 / 40

पुष्प का कौन सा भाग फल बनाता है?

24 / 40

लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है—

25 / 40

"चिपको आंदोलन" का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था—

26 / 40

अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है—

27 / 40

पश्चिम की ओर प्रक्षिप्त कोई धनावेशित कण (अल्फा कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विचलित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?

28 / 40

शब्दकोष के छोटे अक्षरों के पढ़ने के लिए आप किस लेंस का उपयोग करना पसंद करोगे?

29 / 40

निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है?

30 / 40

जड़ का अधोगामी वृद्धि है—

31 / 40

किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर "प्लास्टर ऑफ पेरिस" प्राप्त किया जा सकता है?

32 / 40

निम्नलिखित में से कौन विद्युत विभवांतर का SI मात्रक है?

33 / 40

"बॉक्साइट" किस धातु का महत्वपूर्ण अयस्क है?

34 / 40

लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है?

35 / 40

ऐसेटिक अम्ल का IUPAC नाम है—

36 / 40

लवण Na₂COका जलीय विलयन का pH है—

37 / 40

Na₂SO₄ (aq) + BaCl₂ (aq) → BaSO₄ (S) + 2 NaCl (aq) उपयुक्त रासायनिक अभिक्रिया है—

38 / 40

"अष्टक सिद्धांत" को किसने स्थापित किया?

39 / 40

निम्नलिखित में किसे कोशिका का "ऊर्जा मुद्रा" के रूप में जाना जाता है?

40 / 40

पुतली के साइज़ को कौन नियंत्रित करता है?


Whatsapp Channel JOIN kosi study
Telegram Channel JOIN kosi study
You Tube ChannelSUBSCRIBE kosi study

इसका भी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे  —

Class 10 Science 2018 2nd sitting Question Bank
Class 10 Science 2018 1st sitting Question Bank
Class 10 Science Question Bank 2017 Online Test
Class 10 science 2016 question bank online test
Class 10 science 2015 question bank online test pdf
Class 10 science 2014 question bank online test
Class 10 science 2013 question Online test
Bihar board 10th science question bank 2012
Class 10 science 2011 question bank online test
bihar board 10th social science question bank 2025

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top