dahi wali mangamma ka objective question answer || OBJECTIVE QUESTION – वर्णिका भाग 2 | कक्षा -10

dahi wali mangamma ka objective question answer

दही वाली मंगम्मा | पाठ -1 | Objective question class 10 hindi objective question for board exam pdf | पाठ -1 | OBJECTIVE QUESTION | वर्णिका भाग | कक्षा -10 | dhate vishwas objective in hindi | रंगप्पा था | 10th Class Objective Questions in Hindi pdf 2025 | 10th class objective questions in hindi pdf download

1. ‘वी० आर० नारायण’ ने किस कहानी का अनुवाद किया है? [2018AI]

(A) ढहते विश्वास

(B) दही वाली मंगम्मा

(C) नगर

(D) माँ

View Answer
Ans- (B) दही वाली मंगम्मा

2. ‘दही वाली मंगम्मा’ पाठ के लेखक हैं- [2018AII,2019A1]

(A) श्रीनिवास

(B) व्यापारी

(C) सुजाता

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
Ans- (A) श्रीनिवास

3. रंगप्पा था- [2019AI]

(A) जुआरी

(B) साँवर दइया

(C) वकील

(D) किसान

View Answer
Ans- (A) जुआरी

4. मंगम्मा को किससे विवाद था? [2020A1]

(A) बेटे से

(B) बहू से

(C) पोते से

(D) सास से

View Answer
Ans- (B) बहू से

5. अमराई का कुआँ कहाँ है? [2020AI]

(A) शहर में

(B) बाजार में

(C) रास्ते में

(D) रंगप्पा के खेत में

View Answer
Ans- (C) रास्ते में

6. “क्यों री राक्षसी, इस छोटे से बच्चे को क्यों पीट रही है?” किसने कहा? [2020ΑΠ]

(A) मंगम्मा ने

(B) पाप्पाति ने

(C) लक्ष्मी ने

(D) सीता ने

View Answer
(A) मंगम्मा ने

7. ‘नंजम्मा’ मंगम्मा की कौन थी? [2020AII]

(A) बेटी

(B) मौसी

(C) बहू

(D) सौतीन

View Answer
Ans- (C) बहू

8. मंगम्मा कहाँ की रहने वाली है? [2021AI]

(A) अवलूर के पास किसी गाँव की

(B) सातूर के पास किसी गाँव की

(C) जालौन के पास किसी गाँव की

(D) नागौर के पास किसी गाँव की

View Answer
Ans- (A) अवलूर के पास किसी गाँव की

9. मंगम्मा किस भाषा की कहानी है? [2024AJI, 2021AIJ

(A) तेलगू

(B) उड़िया

(C) हिन्दी

(D) कन्नड़

View Answer
Ans- (D) कन्नड़

10. मंगम्मा मिठाई किसके लिए ले जा रही थी? [2024AII, 2021AIJ

(A) पोता के लिए

(B) पोती के लिए

(C) भाँजी के लिए

(D) बहू के लिए

View Answer
Ans- (A) पोता के लिए

11. ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक पाठ में बहु ने सास से समझौता क्यों कर लिया? [2021AII]

(A) डर से

(B) प्रेम से

(C) मजबूरी से

(D) शौक से

View Answer
Ans- (B) प्रेम से

12. ‘दही वाली मंगम्मा’ किस भाषा से अनुदित कहानी है? [2021All]

(A) कन्नड़

(B) संस्कृत

(C) अंग्रेजी

(D) उड़िया

View Answer
Ans- (A) कन्नड़

13. श्रीनिवास जी का जन्म कहाँ हुआ था? [2022AI]

(A) मयूरभंज, उड़ीसा

(B) कोलार, कर्नाटक

(C) अमृतवेल, गुजरात

(D) अजेरी, राजस्थान

View Answer
Ans- (B) कोलार, कर्नाटक

14. ‘लड़का अगर कुछ उधम करता है तो उसे मना करने का हक मुझे नहीं’-यह किसने कहा? [2018ΑΙΠ, 2022AII]

(A) मंगम्मा

(B) मंगम्मा का बेटा

(C) नंजम्मा

(D) रंगप्पा

View Answer
Ans- (C) नंजम्मा

15. मंगम्मा की बहू का क्या नाम है? [2022A1]

(A) नंजम्मा

(B) रंगम्मा

(C) गंगम्मा

(D) संगम्मा

View Answer
Ans- (A) नंजम्मा

16. ‘घरवाले के रहते एक अच्छी साड़ी नसीब नहीं हुई’-ऐसा किसने कहा? [2022All]

(A) मंगम्मा

(B) नजम्मा

(C) लेखक की पत्नी

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
Ans- (A) मंगम्मा

17. ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक कहानी में, रास्ते में क्या है? [2022AII]

(A) अमराई का कुआँ

(B) आम का बागीचा

(C) खेल का मैदान

(D) मंदिर

View Answer
Ans- (A) अमराई का कुआँ

18. मंगम्मा को किसके साथ विवाद था? [2023A1]

(A) पोते के साथ

(B) नंजम्मा के साथ

(C) मालकिन के साथ

(D) पड़ोसी के साथ

View Answer
Ans- (B) नंजम्मा के साथ

19. मंगम्मा क्या बेचती थी? [2021A1, 2023A1]

(A) मक्खन

(B) दूध

(C) दही

(D) घी

View Answer
Ans- (C) दही

20. ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक कहानी किस कहानी से साभोर ली गयी है? [2024All

(A) ‘गुजराती कहानियाँ’ से

(B) ‘तमिल कहानियाँ’ से

(C) ‘उड़िया कहानियाँ’ से

(D) ‘कन्नड़ काहनियाँ’ से

View Answer
Ans- (D) ‘कन्नड़ काहनियाँ’ से

21. अवलूर के पास किसी गाँव की रहनेवाली निम्न में से कौन है?[2024AI]

(A) मंगम्मा

(B) लेखक

(C) लक्ष्मी

(D) मुखिया

View Answer
Ans- (A) मंगम्मा

 


22. दही वाली मंगम्मा कहानी का मुख्य पात्र कौन है ?

(A) लक्ष्मी               

(B) मंगम्मा

(C) सीता                

(D) नजम्मा  

View Answer
Ans-B

23. मंगम्मा किस शहर में दही बेचती थी ?

(A) रामेश्वरम् में          

(B) केरल में

(C) बंगलुरु में            

(D) हैदराबाद में  

View Answer
 Ans-C

24. मंगम्मा कहाँ की रहने वाली थी ?

(A) रामपुर        

(B) भगवानपुर

(C) वेंकटपुर       

(D) वर्दमान   

View Answer
Ans-C

25.मंगम्मा का अपनी बहु से किसको लेकर बिबाद था

(A) रंगप्पा               

(B) पोते

(D) पति                 

(D) इनमे से कोई नही

View Answer
Ans- B

26. मंगम्मा के परिवार में कुल कितने आदमी थे

(A) दो                   

(B) तीन

(C) पाँच                 

(D) चार   

View Answer
Ans- D

27. दही वाली मंगम्मा कहानी किसे संदेश देता है

(A) माताओं को          

(B) पुत्रियाओं को

(C) बहुओं को            

(D) छात्रों को  

View Answer
Ans- C

28. गाँव जुआरी किस्म का व्यक्ति कौन था ?

(A) मंगम्मा              

(B) रंगप्पा

(C) लक्ष्मी               

(D) इनमे से कोई नहीं 

View Answer
Ans- B

29. मंगम्मा कैसी थी ?

(A) आस्तिक             

(B) नास्तिक

(C) अंधविश्वासी          

(D) डायन    

View Answer
Ans-C

30. सास-बहु के बीच झगड़े का मुख्य कारण क्या था ?

(A) सम्पति

(B) व्यापार

(C) बहु द्वारा अपने बेटे को पीटना

(D) इनमें से कोई नहीं    

View Answer
Ans- C

31. कथाकार को बरसों से मंगम्मा कौन-सी वस्तु दिया करती थी ?

(A) दूध           

(B) घी
(C) सब्जी        

(D) दही  

View Answer
Ans- D

32. मंगम्मा एवं नंजम्मा के बीच झगड़ा मिटाकर अच्छा संबंध स्थापित करने का माध्यम कौन था ?

(A) मंगम्मा का बेटा

(B) मंगम्मा का पोता
(C) रंगप्पा        

(D) इनमें से कोई नहीं  

View Answer
Ans-B

33.  अधिक बुद्धिमान कौन थी ?

(A) मंगम्मा              

(B) गाँव की एक अन्य महिला
(C) नंजम्मा              

(D) इनमें से कोई नहीं 

View Answer
Ans-C

34. बहू की दशा है-

(A) मगरमच्छ सी         

(B) मछली सी
(C) सम्मान              

(D) इनमें से कोई नहीं 

View Answer
Ans-A

35. मंगम्मा बरसों से किस विधि से दूध दिया करती थी?

(A) लोटा से             

(B) बाल्टी से

(C) बारी से              

(D) गिलास से  

View Answer
Ans-C

36. शहरों में रोज आकर दही देना और महीने बाद पैसे लेने को कहते हैं

(A) रोजहा               

(B) बारी

(C) साप्ताहिक            

(D) मासिक   

View Answer
Ans-B

37. उस घर में अब सास और बहू में स्वतंत्रता की होड़ लगी है।’ यह पंक्तिकिस कहानी की है?

(A) नगर                

(B) माँ

(C) ढहते विश्वास         

(D) दही वाली मंगम्मा 

View Answer
Ans-D

38. जितना झगड़ा होता है उतना बढ़ती है।

(A) उमर                

(B) नसीब

(C) भाग्य               

(D) कसम    

View Answer
Ans-A

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top