jaiv prakram class 10 objective questions : जैव प्रक्रम पोषण objective
कक्षा दसवीं के बायोलॉजी का पहला चैप्टर जैव प्रक्रम जिसके अंतर्गत पोषण आता है, पोषण पाठ में विभिन्न जीवों के बारे में पढ़ते हैं और जीव कैसे अपना पोषण करते हैं उसके बारे में हम लोग पढ़ते हैं, और भोजन का पाचन कैसे करते हैं इसे भी पढ़ना है, पेड़ पौधे को उत्पादक कहा जाता है क्योंकि अपना भोजन स्वयं बना लेता है पेड़ पौधों को भोजन बनाने के लिए वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड, जमीन से जल, पत्तियों में उपस्थित क्लोरोफिल, और सूर्य की उपस्थिति में अपना भोजन बनाते हैं पेड़ पौधे भोजन के रूप में ग्लूकोज बनाते हैं
मानव अपना भोजन स्वयं नहीं बना पाते हैं जीव मानव दूसरे जीवों पर निर्भर रहते हैं, मानव में भोजन का पचना मुख से ही शुरू हो जाता है मुख से भजन ग्रसनी में जाता है, ग्रसनी के बाद ग्रास नली में जाता है, फिर वहां से आमाशय में जाता है फिर आमाशय से छोटी आंत में जाता है जहां पर भोजन पूरी तरीके से पच जाता है, और भोजन में उपस्थित पोषक तत्वों को छोटी आंत में ही अवशोषित किया जाता है फिर भोजन बड़ी आंत में जाता है , (jaiv prakram class 10 objective questions) और वहां से गुदा द्वार द्वारा बाहर निकल जाता है
jaiv prakram class 10 objective questions : कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- मानव आहार नाल के सबसे लंबा भाग छोटी आंत होता है होते जिसकी लंबाई 6 से 8 मीटर की होती है और यहीं पर भोजन पूरी तरीके से पचता है,
- पेड़ पौधों में जल का परिवहन जईलम करता है और जईलम मृत कोशिकाओं से बना होता है, जबकि भोजन का परिवहन फ्लोएम के द्वारा किया जाता है फ्लोएम संजीव कोशिकाओं से मिलकर बना होता है
- मानव में इंसुलिन हार्मोन की कमी से मधुमेह यानि शुगर रोग होता है
- मानव में आयोडीन की कमी से घेंघा यानी गवाईटर रोग होता है
- एक व्यस्क मनुष्य में 32 दांत होते हैं जबकि दूध के दांत 20 होते हैं दांत का सबसे बाहरी परत एनामेल का बना होता है जो दांत का सबसे कठोर भाग होता है
- दांत चार प्रकार के होते हैं,
jaiv prakram class 10 objective questions : जैव प्रक्रम का टेस्ट
जैव प्रक्रम कक्षा दसवीं जीव विज्ञान का पहला पाठ है और इससे बोर्ड परीक्षा में 10 से ज्यादा ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं (jaiv prakram class 10 objective questions) इसीलिए यह पाठ बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है, इस पाठ को पढ़ना और याद रखना बहुत मुश्किल होता है बच्चों के लिए क्योंकि अब बहुत ही बड़ा पाठ है, इसीलिए इस पाठ के जितने भी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न है उसको इस टेस्ट में शामिल किया गया है टेस्ट में क्वेश्चन बैंक के प्रश्न और गैस प्रश्न है इसीलिए आप लोग टेस्ट को शुरू से लेकर अंत तक दीजिएगा और इसमें जो भी प्रश्न दिया गया है उसे आप लोग याद रखिएगा
jaiv prakram class 10 objective questions : बायोलॉजी में 100 में से 100 नंबर कैसे लें
बायोलॉजी में 100 में से 100 नंबर लाना बहुत ही आसान है अगर आप लोग मन लगाकर पढ़ रहेंगे तो, अगर आपको बायोलॉजी में 100 में से 100 नंबर लाना है तो एनसीईआरटी बुक को काफी अच्छी तरीके से पढ़ना है और हर चैप्टर के बाद ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न रहता है उसे आपको याद रखना है और पिछले 5 साल के क्वेश्चन बैंक को भी पढ़ना है और उसमें जो भी ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न है उसको याद रखना है (jaiv prakram class 10 objective questions) और बार-बार रिवीजन करते रहना है ताकि यह सभी प्रश्न आपको याद रहे अगर आप लोग इस प्रकार से पड़ेगा तो बायोलॉजी में 100 में से 100 नंबर आएगा
| हमारा Youtube चैनल | LINK |
| हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN |
| हमारा Whatsapp ग्रुप | JOIN |
jaiv prakram class 10 objective questions : निष्कर्ष
बायोलॉजी का पहला चैप्टर जैव प्रक्रम जिसमें जीवों के बारे में पढ़ना है की जीव अपना भोजन कैसे तैयार करते हैं भोजन का पाचन कैसे करते हैं और यह एक लांग चैप्टर है और इससे बोर्ड परीक्षा में बहुत ही ज्यादा ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न भी आते हैं और जो ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं वह बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाते हैं इसलिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न का टेस्ट इस पोस्ट में लगाए हैं ताकि बच्चे टेस्ट देते रहेंगे तो यह सभी प्रश्न याद रहेगा और बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर लेकर आएंगे बच्चों के हेल्प के लिए यह टेस्ट बनाया गया है, आप लोग टेस्ट बार-बार दीजिएगा ताकि यह सभी प्रश्न आपको याद रहे और आपका रिवीजन होता रहे क्योंकि रिवीजन करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर रिवीजन नहीं करेगा तो प्रश्न आपको याद नहीं रहेगा