class 10th sanskrit objective question : क्लास 10th संस्कृत ऑब्जेक्टिव
बिहार बोर्ड के द्वारा हर साल मैट्रिक का परीक्षा लिया जाता है इसमें संस्कृत एक वैकल्पिक विषय है जिसे छात्र द्वितीय भाषा के रूप में चुनते हैं अगर आप संस्कृत में अच्छा नंबर लेकर आते हैं तो आपका कुल नंबर भी बढ़ेगा, विद्यार्थी जब संस्कृत विषय को चुनते हैं और उसे पढ़ते हैं तो उन्हें संस्कृत भाषा का भी ज्ञान होता है, बिहार बोर्ड में संस्कृत में 50% ऑब्जेक्टिव और 50% सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं
50% ऑब्जेक्टिव को बनाने के लिए 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाते हैं जिसमें से केवल आपको 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न बनाना होता है और 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न आपको छोड़ देना होता है, ऑब्जेक्टिव प्रश्न बोर्ड परीक्षा में सीधे अंक दिलाते हैं जिससे बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ जाता है और वही सब्जेक्टिव प्रश्न में कभी-कभी नंबर भी कट जाता है – class 10th sanskrit objective question
class 10th sanskrit objective question : संस्कृत से किस प्रकार के प्रश्न बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं
बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के बच्चों के लिए संस्कृत एक महत्वपूर्ण विषय है और संस्कृत में बच्चे काफी अच्छा नंबर लेकर आते हैं और कुछ बच्चों को संस्कृत में तकलीफ होता है की बोर्ड परीक्षा में कहां से प्रश्न आते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं की संस्कृत में किताब में जो 14 चैप्टर दिए हैं उनसे ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछता है और संस्कृत व्याकरण से ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछता है इसमें किताब से 46 से 48 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछता है जबकि हिंदी ग्रामर से 50 से 55 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछता है
class 10th sanskrit objective question : संस्कृत विषय का तैयारी कैसे करें
अगर आपको भी संस्कृत विषय का तैयारी करना है और संस्कृत में अच्छा नंबर लाना है तो सबसे पहले आपको क्वेश्चन बैंक पढ़ना है क्वेश्चन बैंक में 2011 से 2025 तक जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं उन्हें आपको याद रखना है और एनसीआरटी बुक्स में जो भी प्रश्न दिए गए हैं उसे भी आपको याद रखना है यही दो जगह से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं क्वेश्चन बैंक से प्रश्न ज्यादा रिपीट होते हैं इसीलिए क्वेश्चन बैंक पर भी आप लोग ज्यादा ध्यान दें, और एनसीईआरटी बुक को भी पढ़ें
class 10th sanskrit objective question : फाइनल बोर्ड परीक्षा में संस्कृत का पेपर कैसे देना चाहिए
फाइनल बोर्ड परीक्षा में संस्कृत का पेपर जब आपको मिले तो सबसे पहले ऑब्जेक्टिव को सॉल्व करना चाहिए और ऑब्जेक्टिव में भी जो सबसे आसान प्रश्न है उसको सबसे पहले सॉल्व करना चाहिए जब आसान ऑब्जेक्टिव प्रश्न आप बना लेते हैं फिर थोड़ा कठिन प्रश्नों को बनाया और लास्ट में सबसे कठिन प्रश्नों को बनाया परीक्षा में इस प्रकार से प्रश्नों को सॉल्व किया जाता है अगर इस प्रकार से प्रश्नों को सॉल्व कीजिएगा तो आपके दिमाग पर काम लोड पड़ेगा
class 10th sanskrit objective question : संस्कृत में अच्छा नंबर लाने से क्या होगा
अगर आप संस्कृत में अच्छा नंबर लेकर आते हैं तो आपका कुल नंबर भी बढ़ेगा, जब आपका सभी विषयों का मिलाकर टोटल नंबर बढ़ेगा तो आपका परसेंटेज भी बढ़ेगा और आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो आप टॉपर भी बन सकते हैं, और आप लोग संस्कृत में अच्छा नंबर ला सकते हैं क्योंकि इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी पूछता है और ऑब्जेक्टिव प्रश्न सब्जेक्टिव प्रश्न से आसन होते हैं और वह आसानी से बन जाते हैं और नंबर भी नहीं कटता है
| हमारा यूट्यूब चैनल | LINK |
| हमारा टेलीग्राम ग्रुप | JOIN |
| हमारा व्हाट्सएप ग्रुप | JOIN |
class 10th sanskrit objective question : निष्कर्ष
अगर आप लोग बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं के छात्र हैं और संस्कृत लिए हैं तो आज किस पोस्ट में संस्कृत का हम टेस्ट लेंगे और इस टेस्ट में संस्कृत से महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को शामिल किए गए हैं जो क्वेश्चन बैंक के प्रश्न और एनसीईआरटी बुक से लिए गए हैं तो इस टेस्ट को आप लोग शुरू से लेकर अंत तक दीजिए और इसमें जो भी प्रश्न दिया गया है उसे आप लोग याद रखिए और टेस्ट बार-बार दीजिए क्योंकि टेस्ट बार-बार देने से यह सभी प्रश्न आपको हमेशा हमेशा के लिए याद हो जाता है